भीलवाड़ा. जिले में जैन समाज ने रीट की तारीख बदलने की मांग की है. 25 अप्रैल को होने वाली रीट की परीक्षा के साथ उस दिन महावीर जयंती है. समाज के विजय पोखरना ने कहा कि महावीर जयंती जैन समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व है.
उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने रीट की परीक्षा भी इसी दिन रख दी है. जिसके कारण समाज के छात्र यह पर्व नहीं मना पाएंगे. इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने हैं. परीक्षा लेने के लिए समाज के शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारी अधिकारी को भी सेवाएं देनी होंगी.
पढ़ें- बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती के जैन समाज के लिए आवश्यक भी होता है. ऐसे में महावीर जयंती पर इस रीट परीक्षा की तिथि तय करना समाज के लिए आस्था से खिलवाड़ करने वाला है. इस दिन परीक्षा होने पर हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. या फिर उन्हें एक बार में आने वाला भगवान महावीर जन्म कल्याणक त्योहार से वंचित रहना पड़ेगा. हमारी मांग है कि सरकार इस तारीख को बदले अन्य तारीख की घोषणा करें.