भीलवाड़ा. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने अपने चहेतों को फर्जी तरीके से कृषि और पेटा भूमि में पट्टे बांटने का काम किया है. मामले में कोटड़ी पंचायत समिति के सरपंच जमनालाल डीडवानिया को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि उप सचिव और उपायुक्त ने आदेश जारी कर सरपंच के खिलाफ फर्जी तरीके से पट्टे बांटने की शिकायत थी. इस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जांच कराई गई. जिसमें सरपंच पर पद के दुरूपयोग और नियमों का उल्लंघन करना पाया गया. ऐसे में पंचायती राज अधिनियम की धारा- 38 के तहत सरपंच को पद से तत्काल निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: देशभक्ति के रंग में रंगे लोग, बारिश में भी कर रहे तिरंगे की खरीददारी
सरपंच के निलंबन को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने कहा कि कोटड़ी सरपंच जमनालाल डीडवानिया द्वारा कृषि भूमि क्षेत्र में पट्टे देने के आरोप में संभागीय आयुक्त द्वारा जांच किया गया. उसके बाद संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट दिया. रिपोर्ट सामने आने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः सीओ के स्थानांनतरण के खिलाफ स्काउट गाइड और रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
सरपंच जमनालाल डीडवानिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी धीरज गुर्जर के बहुत करीबी माने जाते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के समय दोनों में मतभेद होने के बाद राजनीतिक नजरिए से जमनालाल डीडवानिया पर कार्रवाई हुई है.