भीलवाड़ा. उपनगरपुर एरिया में स्थित कंपनी द्वारा हो रहे अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कस्बे के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया और 15 दिन के अंदर उचित कार्रवाई की मांग की.
वहीं कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो धरना और हड़ताल करेंगे. इससे पूर्व सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने उपनगर पुर के हालातों का जायजा भी लिया था.
जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सोमवार को उपनगर पुर में कंपनी द्वारा हो रही ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान का जायजा लिया था. वहां पर कई मकान अब दरारों के कारण रहने लायक नहीं रहे. इस कारण से क्षेत्रवासी स्वयं के मकानों को छोड़कर किराए के मकान में रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदुस्तान जिंक ने ग्रामीणों के हुए नुकसान की भरपाई करते हुए नए मकान बनाकर दिए थे. उसी तरह वे प्रशासन से मांग करते हैं कि कंपनी से भी पीड़ित परिवारों के लिए नई जगह पर मकान उपलब्ध कराने का आदेश प्रदान करे. शर्मा ने यह भी कहा कि यदि 15 दिन में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस कमेटी क्षेत्रवासियों के साथ यहां पर धरना और हड़ताल करने को मजबूर होंगे.