भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र भंडारिया ग्राम में मोक्षधाम जाने के लिए रास्ता सुगम न होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए भी ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. गुरुवार को एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को शव रास्ते में जमा गंदे पानी के बीच से होकर ले जाना पड़ा. वहीं, लोगों का आरोप है कि उन्हें आए दिन इस समस्या का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बाद भी सुनवाई हो रही है.
भंडारिया निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश मीणा ने बताया कि श्मशान घाट जाने वाले (Improper roads to cemetery in Bhilwara) रास्ते पर बीच में पुलिया क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है. इससे बरसात का सारा पानी आम रास्ते में भर गया. इस संबंध में शिकायत ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशासन व ग्राम पंचायत को की गई है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
पढ़ें. राजस्थान : जान जोखिम में डालकर पानी में अंतिम यात्रा ले जाने को मजबूर हुए लोग
गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के भंडारिया ग्राम में महिला ग्यारसी देवी मीणा का निधन हो गया था. जिसके (funeral procession through water in Bhilwara) शव को दाह संस्कार के लिए परिजन श्मशान घाट ले जाना था. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने और 4 फीट पानी भरा होने से महिला का शव कई घंटों तक घर में ही पड़ा रहा. लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी इस मामले में सुनवाई नहीं हो रही है.
वही घंटों इंतजार के बाद परिजन महिला ग्यारसी देवी मीणा के शव को कमर के ऊपर तक भरे पानी से ले जाकर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं बीच रास्ते में भरे पानी की निकासी की मांग की है.