ETV Bharat / state

Minor Girl Gangrape and Burnt Case : आईजी लता मनोज कुमार का बड़ा बयान, बोलीं- आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे, प्रतिदिन होगी सुनवाई - ETV Bharat Rajasthan News

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के बाद बॉडी को भट्टी में जलाने के मामले में शनिवार को अजमेर रेंज आईजी ने कहा कि इस केस को स्पेशल केस ऑफिसर स्कीम में लेकर कानून के अनुसार आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे. इस मामले में डे-टू-डे हियररिंग की जाएगी.

IG Lata Manoj Kumar
आईजी लता मनोज कुमार
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 1:02 PM IST

आईजी लता मनोज कुमार ने क्या कहा, सुनिए...

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप और भट्टी में जलाने की घटना को लेकर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना हुई है. इसमें अब तक चार लोगों को अरेस्ट करते हुए एक बाल अपचारी को निरूध किया गया है. इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है, इसलिए हमारी इन्वेस्टिगेशन, ओरल, फिजिकल और साइंटिफिक टीम काम कर रही है.

वहीं, जयपुर से स्टेट एफएसएल की टीम यहां आ रही है. उनके द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा. इस मामले में अब तक कुछ मुल्जिमों को और पकड़ना बाकी है. उनमें आज दो महिलाओं को और हिरासत में लिया गया है. जो पूर्व में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से एक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि इस मामले में कम से कम समय में अनुसंधान पूरा करके विधिक प्रक्रिया अपनाकर अदालत में चालान पेश करें.

पढ़ें : Minor Girl Gangrape and Burnt Case : भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाई महिला सांसदों की जांच समिति, जल्द करेगी भीलवाड़ा दौरा

पढ़ें : ससुर और देवर ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, 4 बार ठहरा गर्भ, बच्चे को जन्म दिया, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस केस की 'स्पेशल केस ऑफिसर स्कीम' में स्पेशल पीपी अंगेज कर सुनवाई करवाएंगे और मुल्जिमों को जो कानून में प्रावधान है, उनके आधार पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही जो लोग कोटड़ी में धरना दे रहे हैं, उनको मैं आश्वस्त करती हूं कि पुलिस बिल्कुल सही काम कर रही है. 15 दिन में इस मामले की जांच पूरी कर 20 दिन में न्यायालय में चालान पेश कर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.