भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप और भट्टी में जलाने की घटना को लेकर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना हुई है. इसमें अब तक चार लोगों को अरेस्ट करते हुए एक बाल अपचारी को निरूध किया गया है. इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है, इसलिए हमारी इन्वेस्टिगेशन, ओरल, फिजिकल और साइंटिफिक टीम काम कर रही है.
वहीं, जयपुर से स्टेट एफएसएल की टीम यहां आ रही है. उनके द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा. इस मामले में अब तक कुछ मुल्जिमों को और पकड़ना बाकी है. उनमें आज दो महिलाओं को और हिरासत में लिया गया है. जो पूर्व में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से एक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि इस मामले में कम से कम समय में अनुसंधान पूरा करके विधिक प्रक्रिया अपनाकर अदालत में चालान पेश करें.
अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस केस की 'स्पेशल केस ऑफिसर स्कीम' में स्पेशल पीपी अंगेज कर सुनवाई करवाएंगे और मुल्जिमों को जो कानून में प्रावधान है, उनके आधार पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही जो लोग कोटड़ी में धरना दे रहे हैं, उनको मैं आश्वस्त करती हूं कि पुलिस बिल्कुल सही काम कर रही है. 15 दिन में इस मामले की जांच पूरी कर 20 दिन में न्यायालय में चालान पेश कर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.