ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पर्यावरण बचाने की अनूठी पहल, हरणी गांव में चांदी की होली की होती है पूजा - पर्यावरण संरक्षण

भीलवाड़ा के बड़ी हरणी गांंव में एक छोटे से विवाद और होली के दिन लगी आग ने जिले में होली की परंपरा को ही बदल दिया. यहां के ग्रामीण पर्यावरण को बचाने के लिए होलिका दहन के दिन लकड़ियों और कंडों की होलिका ना जला कर चांदी की होली की पूजा करते हैं.

भीलवाड़ा की खबर,Badi Harani Village,  चांदी की होली
हरणी गांव में चांदी की होली की होती है पूजा
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के बड़ी हरणी गांव में पर्यावरण बचाने की अनूठी पहल की जाती है. जहां पौराणिक काल से ही एक छोटे से विवाद और होली के दिन लगी आग के बाद ग्रामीण लकड़ियों और कंडों से होली नहीं जलाकर पर्यावरण बचाने के लिए चांदी की होली की पूजा करते है.

एक छोटे से विवाद और होली के दिन लगी आग ने जिले के बड़ी हरणी गांव में होली की परम्‍परा को बदलकर एक नया रूप ही दे दिया. अब इस गांव में ग्रामीण लकडियों और कण्‍डों की होली ना जलाकर चांदी की होली की पूजा करते है. एक ओर जहां पूरे देश में होलिका दहन किया जाता है. वहीं, एक गांव बड़ी हरणी ऐसा भी है जहां पर्यावरण को बचाने के लिए चांदी की होली की पूजा की जाती हैं.

हरणी गांव में चांदी की होली की होती है पूजा

यहां ग्रामीण पिछले 80 से अधिक सालों से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचाने के लिए चांदी की होली बनाकर उसकी पूजा करते हैं. उसके बाद उसे गांव के ही मन्दिर में ले जाकर वहां भजन किर्तन करते हैं.

गांव के पण्डित गोपाल लाल शर्मा कहते हैं कि वृक्ष नहीं काटने से जहां पर्यावरण संरक्षण होता है, वहीं आग लगने और आपसी झगडों की संभावना भी खत्‍म हो जाती है. लोगों के चन्‍दे से बनायी गई चांदी की होली को होली के दिन चारभुजा के मन्दिर से ठाट-बाट गाजे-बाजे के साथ होलिका दहन स्‍थल पर ले जाकर पूजा कर वापस मन्दिर में लाकर रख देते हैं.

पढ़ें- Holi की खरीददारी पर Corona का असर, धीमी गति से हो रही पिचकारियों की बिक्री

क्षेत्रवासी रामेश्‍वर जाट कहते हैं कि हमारे गांव के लोग इस परम्‍परा का न केवल समर्थन करते है, बल्कि लोगों से अपील करते है कि वे भी इस परम्‍परा को आगे बढाए. इस होली से कोई हादसा भी नहीं होता और पर्यावरण भी सु‍रक्षित रहता है.

भीलवाड़ा. जिले के बड़ी हरणी गांव में पर्यावरण बचाने की अनूठी पहल की जाती है. जहां पौराणिक काल से ही एक छोटे से विवाद और होली के दिन लगी आग के बाद ग्रामीण लकड़ियों और कंडों से होली नहीं जलाकर पर्यावरण बचाने के लिए चांदी की होली की पूजा करते है.

एक छोटे से विवाद और होली के दिन लगी आग ने जिले के बड़ी हरणी गांव में होली की परम्‍परा को बदलकर एक नया रूप ही दे दिया. अब इस गांव में ग्रामीण लकडियों और कण्‍डों की होली ना जलाकर चांदी की होली की पूजा करते है. एक ओर जहां पूरे देश में होलिका दहन किया जाता है. वहीं, एक गांव बड़ी हरणी ऐसा भी है जहां पर्यावरण को बचाने के लिए चांदी की होली की पूजा की जाती हैं.

हरणी गांव में चांदी की होली की होती है पूजा

यहां ग्रामीण पिछले 80 से अधिक सालों से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचाने के लिए चांदी की होली बनाकर उसकी पूजा करते हैं. उसके बाद उसे गांव के ही मन्दिर में ले जाकर वहां भजन किर्तन करते हैं.

गांव के पण्डित गोपाल लाल शर्मा कहते हैं कि वृक्ष नहीं काटने से जहां पर्यावरण संरक्षण होता है, वहीं आग लगने और आपसी झगडों की संभावना भी खत्‍म हो जाती है. लोगों के चन्‍दे से बनायी गई चांदी की होली को होली के दिन चारभुजा के मन्दिर से ठाट-बाट गाजे-बाजे के साथ होलिका दहन स्‍थल पर ले जाकर पूजा कर वापस मन्दिर में लाकर रख देते हैं.

पढ़ें- Holi की खरीददारी पर Corona का असर, धीमी गति से हो रही पिचकारियों की बिक्री

क्षेत्रवासी रामेश्‍वर जाट कहते हैं कि हमारे गांव के लोग इस परम्‍परा का न केवल समर्थन करते है, बल्कि लोगों से अपील करते है कि वे भी इस परम्‍परा को आगे बढाए. इस होली से कोई हादसा भी नहीं होता और पर्यावरण भी सु‍रक्षित रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.