भीलवाड़ा. देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना भीलवाड़ा में संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आर सी एच ओ डॉक्टर गोस्वामी ने ट्रेनिंग दी.
इस दौरान उन्होंने वैक्सीन आने के बाद लोगों तक पहुंचाने के साथ कोविड-19 मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी दिए. कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों को इस मोबाइल एप से जानकारी मिलती रहेगी.
आर सी एच ओ डॉक्टर सी पी गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश की सरकार जल्द ही कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. यह अभियान पूरी तरह से डिजिटल अभियान होगा. जिसमें लाभार्थी का नाम चिन्हित करण और वेरीफिकेशन का कार्य किया जाएगा.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू...पहले चरण में 15,000 हेल्थ वर्करों को लगेगा टीका
इसके बाद ब्लॉक स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और वैक्सीन आने के बाद इन्ही स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा. वही बता दे कि पहले चरण में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले 15000 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जायेगा.