ETV Bharat / state

वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:41 PM IST

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन चोरी मामले की जांच करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उसको नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का अनुशासन वर्तमान मे सड़कों पर बिखरा हुआ है.

Corona vaccine theft in Rajasthan,  health Minister Raghu Sharma
वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान

भीलवाड़ा. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन चोरी मामले में कहा कि मुझे इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि चोरी करने से ज्यादा घृणित काम कोई और हो नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान

पढ़ें- बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

उपचुनाव को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि हमने यह चुनाव एकजुटता के साथ लड़ा है. प्रदेश में ढाई साल में गहलोत सरकार ने जो फैसले लिए वह जनता के गले में उतरने वाला फैसला था.

रघु शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का दावा करती है उनका अनुशासन सड़कों पर बिखर गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में 10 वर्ष प्रदेश की मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया, यहां तक कि बैनर और होर्डिंग से भी उनकी फोटो गायब है. भाजपा में वर्टिकल डिवीजन के संकेत हैं, उसमें सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले लहर में जब लॉकडाउन लगाया गया था तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर उसका बुरा असर पड़ा. जो लोग रोज कमाकर खाते हैं, उनके जीवन पर काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना से बचने के लिए नई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

भीलवाड़ा. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन चोरी मामले में कहा कि मुझे इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि चोरी करने से ज्यादा घृणित काम कोई और हो नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान

पढ़ें- बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

उपचुनाव को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि हमने यह चुनाव एकजुटता के साथ लड़ा है. प्रदेश में ढाई साल में गहलोत सरकार ने जो फैसले लिए वह जनता के गले में उतरने वाला फैसला था.

रघु शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का दावा करती है उनका अनुशासन सड़कों पर बिखर गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में 10 वर्ष प्रदेश की मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया, यहां तक कि बैनर और होर्डिंग से भी उनकी फोटो गायब है. भाजपा में वर्टिकल डिवीजन के संकेत हैं, उसमें सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले लहर में जब लॉकडाउन लगाया गया था तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर उसका बुरा असर पड़ा. जो लोग रोज कमाकर खाते हैं, उनके जीवन पर काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना से बचने के लिए नई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.