भीलवाड़ा. दीपावली और आगामी त्योहारों के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन शहर की डेयरियों और मिठाई की दुकानों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा. जहां से टीमों ने घी, पनीर और फीके मावे के सैंपल लिए. जिन्हें जांच के लिए लेब भेजा जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले इस टीम ने सोमवार को मिर्ची मंडी से एक व्यापारी के यहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाले भी जब्त किए थे.
नायब तहसीलदार भोपाल जीनगर ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन शहर की 3 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है. जहां से फीके मावे के सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. वहां की रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे. आगामी त्योहारों के चलते लोग शुद्ध पदार्थों का सेवन करें. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बूंदीः ट्रोले ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को कुचला, मौके पर मौत
छापेमारी के दौरान रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अमरेंद्र मिश्र और खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. अब देखना यह है कि शुद्ध के लिए युद्ध के तहत क्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे और भी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में मिलावटी पदार्थ बरामद करता है या नहीं.