भीलवाड़ा. त्यौहारी सीजन के चलते भीलवाड़ा में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लिए गए 66 सैंपलों में से 22 सैंपलों की रिपोर्ट में मिलावट और गड़बड़ी पाई गई है. जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. दुकानदारों को 30 दिन के भीतर सैंपल के दूसरे भाग को रेफलर खाद्य लैब से जांच करवा सकते हैं, अन्यथा इनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9685352_776_9685352_1606484950021.png)
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिपावली के अवसर पर चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में विभाग ने 66 जगहों से सैंपल लिए थे.
इनमें से 60 सैंपलों की रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है. इसमें से 22 सैंपल फेल पाए गए हैं. जिसपर इन सभी व्यापारियों को नोटिस जारी किया है. अब देखना यह है कि इन मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ विभागकी ओर से क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है.
पंचायत चुनाव में बूथों पर कम दिख रहे वोटर, सरपंच चुनाव की तुलना में नहीं दिखा उत्साह..
भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की चार पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. पिछले माह हुए सरपंच चुनाव की तुलना में मतदाताओं में उत्साह कम नजर आ रहा है. वहीं, कई जगह बूथ खाली नजर आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान हो रहा है.