ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव 2021ः हनुमान बेनीवाल ने RLP प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा, बीजेपी-कांग्रेस को बताया लोकतंत्र का डाकू - Rajasthan Assembly By election 2021

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने गंगापुर में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल में जिस तरह डाकूओं का आतंक था उसी तरह लोकतंत्र में कांग्रेस और भाजपा के डाकू सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन यहां आरएलपी के कार्यकर्ता इनको सबक सिखाएंगे.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021, Rajasthan Assembly By election 2021
हनुमान बेनीवाल ने RLP प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:33 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने गंगापुर में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल में जिस तरह डाकूओं का आतंक था उसी तरह लोकतंत्र में कांग्रेस और भाजपा के डाकू सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन यहां आरएलपी के कार्यकर्ता इनको सबक सिखाएंगे.

बेनीवाल ने RLP प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं, जहां आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टी के आला राजनेताओं ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 3 जनसभा को संबोधित किया. गंगापुर कस्बे में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः घना से किनारा कर गया साइबेरियन सारस, जिसका इतिहास इस मुगल बादशाह की किताबों में दर्ज है...

आरएलपी संयोजक बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश की संपूर्ण जातियां भाजपा और कांग्रेस को देख चुकी हैं और आरएलपी पर विश्वास जता रही हैं. मेरा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोट नहीं है, लेकिन मेरा वोट मेरी विधानसभा नागौर में है. नागौर में कांग्रेस को तो लकवा मार गया है और भाजपा भी वेंटीलेटर पर चली गई है. अगर नागौर की तरह ही भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी के कार्यकर्ता मजबूती से काम करते हैं तो यहां भाजपा और कांग्रेस वेटींलेटर पर जा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हमारे प्रत्याशी बद्रीलाल जाट को समर्थन करना है जिससे यहां पार्टी मजबूत हो सके. जिस तरह चंबल में डाकूओ का आतंक था उसी तरह लोकतंत्र में भाजपा और कांग्रेस के राजनेता असली डाकू हैं, जो वर्तमान में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं. यह राजनेता जिस तरह किसान के खलियान में खुले सांड घूमते हैं उसी तरह यहा घूम रहे हैं. अगर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के पक्ष में मतदान करोगे तो जो राजनेता खुले सांड की तरह घूम रहे है उन राजनेता को मैं फाटक में बंद कर दूंगा.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने गंगापुर में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल में जिस तरह डाकूओं का आतंक था उसी तरह लोकतंत्र में कांग्रेस और भाजपा के डाकू सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन यहां आरएलपी के कार्यकर्ता इनको सबक सिखाएंगे.

बेनीवाल ने RLP प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं, जहां आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टी के आला राजनेताओं ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल हेलीकॉप्टर से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 3 जनसभा को संबोधित किया. गंगापुर कस्बे में आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः घना से किनारा कर गया साइबेरियन सारस, जिसका इतिहास इस मुगल बादशाह की किताबों में दर्ज है...

आरएलपी संयोजक बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश की संपूर्ण जातियां भाजपा और कांग्रेस को देख चुकी हैं और आरएलपी पर विश्वास जता रही हैं. मेरा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोट नहीं है, लेकिन मेरा वोट मेरी विधानसभा नागौर में है. नागौर में कांग्रेस को तो लकवा मार गया है और भाजपा भी वेंटीलेटर पर चली गई है. अगर नागौर की तरह ही भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी के कार्यकर्ता मजबूती से काम करते हैं तो यहां भाजपा और कांग्रेस वेटींलेटर पर जा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हमारे प्रत्याशी बद्रीलाल जाट को समर्थन करना है जिससे यहां पार्टी मजबूत हो सके. जिस तरह चंबल में डाकूओ का आतंक था उसी तरह लोकतंत्र में भाजपा और कांग्रेस के राजनेता असली डाकू हैं, जो वर्तमान में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं. यह राजनेता जिस तरह किसान के खलियान में खुले सांड घूमते हैं उसी तरह यहा घूम रहे हैं. अगर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के पक्ष में मतदान करोगे तो जो राजनेता खुले सांड की तरह घूम रहे है उन राजनेता को मैं फाटक में बंद कर दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.