ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: गाडोली गांव के सैनिक की हुई जम्मू कश्मीर में मौत, आज सैनिक सम्मान से होगा अंतिम संस्कार - Bhilwara hindi news

भीलवाड़ा के गाडोली के एक फौजी की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. फौजी का शुक्रवार को गाडोली गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Bhilwara news, Bhilwara soldier died kashmir
भीलवाड़ा में सैनिक की हुई जम्मू में मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:26 PM IST

भीलवाड़ा. हनुमान नगर थाना क्षेत्र के गाडोली निवासी एक फौजी की जम्मू कश्मीर के शोपियां में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. सैनिक का शव शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचेगा. जहां पैतृक गांव गाडोली में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गाडोली सरपंच अशोक मीणा और फौजी के भतीजे धर्मराज मीणा ने बताया कि रामस्वरूप मीणा सीआरपीएफ की 14 बटालियन सोपियां जम्मू कश्मीर में एसआई के पद पर नियुक्त थे. 11 जनवरी 2021 को अचानक रामस्वरूप मीणा की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मीणा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान 20 जनवरी 2021 को सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. रामस्वरूप मीणा अपने पीछे पत्नी मनभर देवी, दो भाई, एक पुत्र, दो पुत्रवधु, तीन पौत्र सहित भतीजे और भतीजी छोड़ गए हैं.

रामस्वरूप मीणा के पिता श्रवण कुमार और बडे भाई रामकुमार मीणा भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं. सबसे छोटा भाई रामदयाल मीणा पण्डेर क्षेत्र के पलासिया में सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं.

बड़े पुत्र की भी दुर्घटना में हो चुकी है मौत

रामस्वरूप मीणा के बड़े पुत्र महावीर मीणा (30) की करीबन एक वर्ष पूर्व धांधोला चौराहे पर दुर्घटना में मौत हो चुकी है. महावीर मीणा का तीन वर्ष का पुत्र रूद्र मीणा है. छोटा पुत्र नोरत मीणा गांव में ही डीजे के साथ ही कृषि कार्य कर अपना जीवनयापन करता है. रामस्वरूप मीणा की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

भीलवाड़ा. हनुमान नगर थाना क्षेत्र के गाडोली निवासी एक फौजी की जम्मू कश्मीर के शोपियां में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. सैनिक का शव शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचेगा. जहां पैतृक गांव गाडोली में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गाडोली सरपंच अशोक मीणा और फौजी के भतीजे धर्मराज मीणा ने बताया कि रामस्वरूप मीणा सीआरपीएफ की 14 बटालियन सोपियां जम्मू कश्मीर में एसआई के पद पर नियुक्त थे. 11 जनवरी 2021 को अचानक रामस्वरूप मीणा की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मीणा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान 20 जनवरी 2021 को सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. रामस्वरूप मीणा अपने पीछे पत्नी मनभर देवी, दो भाई, एक पुत्र, दो पुत्रवधु, तीन पौत्र सहित भतीजे और भतीजी छोड़ गए हैं.

रामस्वरूप मीणा के पिता श्रवण कुमार और बडे भाई रामकुमार मीणा भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं. सबसे छोटा भाई रामदयाल मीणा पण्डेर क्षेत्र के पलासिया में सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं.

बड़े पुत्र की भी दुर्घटना में हो चुकी है मौत

रामस्वरूप मीणा के बड़े पुत्र महावीर मीणा (30) की करीबन एक वर्ष पूर्व धांधोला चौराहे पर दुर्घटना में मौत हो चुकी है. महावीर मीणा का तीन वर्ष का पुत्र रूद्र मीणा है. छोटा पुत्र नोरत मीणा गांव में ही डीजे के साथ ही कृषि कार्य कर अपना जीवनयापन करता है. रामस्वरूप मीणा की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.