ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश में भीलवाड़ा, रेंगते हुए चल रहे वाहन, सिरोही में पारा 0 डिग्री सेल्सियस - भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

Fog In Bhilwara, भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों से कोहरा छाया हुआ है. इससे भीलवाड़ा जिले में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सिरोही के माउंट आबू में पारा 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

fog in Bhilwara
कोहरे के आगोश में भीलवाड़ा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:05 AM IST

भीलवाड़ा. उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. प्रदेश का भीलवाड़ा जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के साथ भीलवाड़ा जिले में ठंड भी बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा जिले में सोमवार की तरह ही आज मंगलवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण एकाएक सर्दी भी बढ़ गई, जिसके कारण लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई. कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों की हेड लाइट जलाकर चालक वाहन चलाते दिखे. नए साल में कोहरा और ठंड का डबल अटैक बढ़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत प्रदेश में घना कोहरा, 30 मीटर विजिबिलिटी

इसे भी पढ़ें : ठंड के साथ कोहरे ने किया परेशान, लेकिन रबी की फसलों को फायदा

रबी की फसलों में होगा फायदा : कोहरे के साथ ओस की बूंदें अधिक गिरने से इस बार किसानों की ओर से खलियानों में बोई गई रबी की फसल के रूप में गेहूं, जौ, सरसों, तारामीरा और चने की फसलों को सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं होगी और उपज भी ज्यादा होगी. वहीं, पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें भी देखी गई.

सिरोही में बढ़ी ठिठुरन
सिरोही में बढ़ी ठिठुरन

सिरोही में बढ़ी ठिठुरन : सिरोही जिले में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज हुआ है. तापमान में गिरावट होने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या में भी असर पड़ा है. वहीं, माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

भीलवाड़ा. उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. प्रदेश का भीलवाड़ा जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के साथ भीलवाड़ा जिले में ठंड भी बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा जिले में सोमवार की तरह ही आज मंगलवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण एकाएक सर्दी भी बढ़ गई, जिसके कारण लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई. कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों की हेड लाइट जलाकर चालक वाहन चलाते दिखे. नए साल में कोहरा और ठंड का डबल अटैक बढ़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत प्रदेश में घना कोहरा, 30 मीटर विजिबिलिटी

इसे भी पढ़ें : ठंड के साथ कोहरे ने किया परेशान, लेकिन रबी की फसलों को फायदा

रबी की फसलों में होगा फायदा : कोहरे के साथ ओस की बूंदें अधिक गिरने से इस बार किसानों की ओर से खलियानों में बोई गई रबी की फसल के रूप में गेहूं, जौ, सरसों, तारामीरा और चने की फसलों को सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं होगी और उपज भी ज्यादा होगी. वहीं, पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें भी देखी गई.

सिरोही में बढ़ी ठिठुरन
सिरोही में बढ़ी ठिठुरन

सिरोही में बढ़ी ठिठुरन : सिरोही जिले में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज हुआ है. तापमान में गिरावट होने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या में भी असर पड़ा है. वहीं, माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.