ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 250 पर पहुंचा - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को भी यहां कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 250 पर पहुंच गई है.

Bhilwara News, Rajasthan News
भीलवाड़ा में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:08 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी यहां कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 4 मरीज एक ही परिवार के हैं. चिकित्सा विभाग ने इन सभी संक्रमितों को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. वहीं, 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 250 पर पहुंच गई है.

Bhilwara News, Rajasthan News
भीलवाड़ा में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रविवार को जिले के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में पांच कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. जिसमें 4 लोग एक ही परिवार के पति, पत्नी और दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मिला परिवार कुछ दिन पहले की मुंबई से लौटा था. जिसके बाद 27 जून को इन सब लोगों के सैंपल लिए गए थे. ऐसे में अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 250 पर पहुंच गई है.

पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है BJP, पीएम मोदी खुद ऐसा करते हैं : महेश जोशी

बता दें कि, प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत 19 मार्च को भीलवाड़ा से ही हुई थी. यहां सबसे पहले एक निजी अस्पताल के 3 डाक्टर और 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण एक समय कोरोना पर ब्रेक लग गया था. लेकिन जब से प्रवासी मजदूर अपने पैतृक गांव पहुंचने लगे हैं, तब से कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं.

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी यहां कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 4 मरीज एक ही परिवार के हैं. चिकित्सा विभाग ने इन सभी संक्रमितों को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. वहीं, 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 250 पर पहुंच गई है.

Bhilwara News, Rajasthan News
भीलवाड़ा में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रविवार को जिले के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में पांच कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. जिसमें 4 लोग एक ही परिवार के पति, पत्नी और दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मिला परिवार कुछ दिन पहले की मुंबई से लौटा था. जिसके बाद 27 जून को इन सब लोगों के सैंपल लिए गए थे. ऐसे में अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 250 पर पहुंच गई है.

पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है BJP, पीएम मोदी खुद ऐसा करते हैं : महेश जोशी

बता दें कि, प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत 19 मार्च को भीलवाड़ा से ही हुई थी. यहां सबसे पहले एक निजी अस्पताल के 3 डाक्टर और 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण एक समय कोरोना पर ब्रेक लग गया था. लेकिन जब से प्रवासी मजदूर अपने पैतृक गांव पहुंचने लगे हैं, तब से कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.