ETV Bharat / state

Bhilwara: किसानों को मिला खातेदारी का अधिकार, खिले चेहरे - भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर (Bhilwara District Collector) की पहल से अपने हक और अधिकार के लिए सालों बाद चक्कर काट रहे किसानों की बड़ी राहत मिली है. किसानों की लंबे समय से चली आ रही राजस्व रिकॅार्ड (Revenue record) की गलतियों को सही कर दिया गया है.

Bhilwara News, Rajasthan News
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कराया किसान का मुंह मीठा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 12:41 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में पैराफेरी क्षेत्र की नोन कमान्ड जमीन के 7 किसानों को गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार पत्र सौंपा. जिसके बाद खातेदार अधिकार पाने वाले किसानों के चेहरे खिल गए. खातेदारी अधिकार पाने वाले किसानों का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने मुंह मीठा करवाया.

भीलवाडडा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने जिले के शाहपुरा उपखण्ड में नगर पालिका के पैराफेरी क्षेत्र तथा नोन कमाण्ड क्षेत्र में स्थित कुल 7 गैर खातेदारों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए.

पढ़ें- Weather Update: प्रदेश में सताने लगी ठंड, न्यूनतम तापमान में होने लगी गिरावट

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के राजस्थान भू आंवटन नियम 1970 के तहत ऐसे कृषक जिनके पास कृषि कार्य के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे गैर खातेदारों को राज्य सरकार नियमों के अनुसार समस्त आवश्यक पूर्ति कराने के पश्चात् खातेदारी अधिकार प्रदान करती है. खातेदारी अधिकार मिलने के बाद उस किसान को उस भूमि का मालिकाना हक मिल जाता है. इन किसानों को लंबे अंतराल बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है. राजस्व रिकाॅर्ड में भी उसको खातेदार के रूप में दर्ज किया जाता है. इसके पश्चात वह व्यक्ति कृषि कार्य तो कर ही सकता है इसके साथ ही वह चाहे तो उस भूमि को राज्य सरकार द्वारा प्रचलित नियमों के अन्तर्गत समस्त आवश्यक पूर्ति करा अन्य उपयोग में भी ले सकता है.

किसानों को मिला मालिकाना हक

इस प्रकार उस व्यक्ति को मालिकाना हक मिलने से वह उस भूमि का सम्पूर्ण मालिक बन जाता है.कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित नोन कमाण्ड में खातेदारी अधिकार जिला कलक्टर तथा नगरीय निकायों के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित कमाण्ड क्षेत्र में स्थित भूमि के खातेदारी अधिकार संभागीय आयुक्त महोदय, अजमेर के स्तर पर प्रदत्त दिये जाते हैं. कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए हैं.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में पैराफेरी क्षेत्र की नोन कमान्ड जमीन के 7 किसानों को गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार पत्र सौंपा. जिसके बाद खातेदार अधिकार पाने वाले किसानों के चेहरे खिल गए. खातेदारी अधिकार पाने वाले किसानों का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने मुंह मीठा करवाया.

भीलवाडडा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने जिले के शाहपुरा उपखण्ड में नगर पालिका के पैराफेरी क्षेत्र तथा नोन कमाण्ड क्षेत्र में स्थित कुल 7 गैर खातेदारों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए.

पढ़ें- Weather Update: प्रदेश में सताने लगी ठंड, न्यूनतम तापमान में होने लगी गिरावट

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के राजस्थान भू आंवटन नियम 1970 के तहत ऐसे कृषक जिनके पास कृषि कार्य के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे गैर खातेदारों को राज्य सरकार नियमों के अनुसार समस्त आवश्यक पूर्ति कराने के पश्चात् खातेदारी अधिकार प्रदान करती है. खातेदारी अधिकार मिलने के बाद उस किसान को उस भूमि का मालिकाना हक मिल जाता है. इन किसानों को लंबे अंतराल बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है. राजस्व रिकाॅर्ड में भी उसको खातेदार के रूप में दर्ज किया जाता है. इसके पश्चात वह व्यक्ति कृषि कार्य तो कर ही सकता है इसके साथ ही वह चाहे तो उस भूमि को राज्य सरकार द्वारा प्रचलित नियमों के अन्तर्गत समस्त आवश्यक पूर्ति करा अन्य उपयोग में भी ले सकता है.

किसानों को मिला मालिकाना हक

इस प्रकार उस व्यक्ति को मालिकाना हक मिलने से वह उस भूमि का सम्पूर्ण मालिक बन जाता है.कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित नोन कमाण्ड में खातेदारी अधिकार जिला कलक्टर तथा नगरीय निकायों के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित कमाण्ड क्षेत्र में स्थित भूमि के खातेदारी अधिकार संभागीय आयुक्त महोदय, अजमेर के स्तर पर प्रदत्त दिये जाते हैं. कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.