शाहपुरा. जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेकली गांव में मंगलवार को दो किसानों की खेत में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर शकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पुलिस ने जहाजपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शकरगढ़ थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरगढ़ चौकी के बेकली गांव में मंगलवार को किसान रणजीत सिंह और भेरूलाल रेगर अपने खेत पर पहुंचे, जहां खेत के प्रवेश द्वार पर लकड़ी की फाटक बनी हुई है. इस फाटक के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. मंगलवार को घना कोहरा छाए रहने और ओस की बूंद गिरने के कारण लकड़ी की बनी फाटक में नमी आ गई थी. जब दोनों किसानों ने लकड़ी की फाटक खोलने का प्रयास किया तो अचानक करंट दौड़ पड़ा. इससे किसान रणजीत और भेरूलाल रेगर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कटौती कर दोनों किसानों के शवों को जहाजपुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां परिजनों की मौजदूगी में उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बारां में फसल में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत
बता दें कि हाल ही में बारां जिले में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी, जहां केलवाड़ा थाना क्षेत्र के एक 45 वर्षीय किसान खेत में सरसों की फसल को पानी देने गया था. इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास करंट की चपेट में आ गया. पिछले महीने डूंगरपुर जिले में भी खेत पर काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हुई थी.