भीलवाड़ा. जिला परिवहन विभाग, राज्य सरकार की ओर से दिए गए वार्षिक लक्ष्यों में दिनों दिन पिछड़ रहा है. जहां राज्य सरकार ने परिवहन विभाग को 153 करोड़ रुपये राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य दिया है. भीलवाड़ा परिवहन विभाग वर्ष 2019 में अप्रैल से जुलाई व जुलाई से अक्टूबर तक के 2 मंथली क्वार्टर में राजस्व काफी पिछड़ गया था.
लेकिन दिसंबर माह में कुछ सुधार हुआ है, वहीं जनवरी माह में राजस्व विभाग की ओर से भीलवाड़ा परिवहन विभाग को दिए गए लक्ष्य में 7.28 करोड़ रुपये से अभी भी पीछे चल रहा है. दिए गए लक्ष्य से हर महीने में 91% ही राजस्व अर्जित कर पाया है. भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हुए कहा कि हमारे यहां परिवहन विभाग द्वारा 153 करोड़ रुपये राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में निशुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन, बांटी गई दवाईयां
परिवहन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आर्थिक मंदी होने के कारण राजस्व अर्जित करने में अभी काफी परेशानी हो रही है, तो वहीं वाहनों की बिक्री भी कम हो गई है. अभी हम प्रत्येक क्वार्टर में 7.28 करोड़ रुपए का लक्ष्य अर्जित करने में पीछे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हम मार्च महीने तक निश्चित रूप से राज्य सरकार द्वारा दिए गए 153 करोड़ के लक्ष्य को अर्जित करने की पूरी कोशिश की जाएगी.