भीलवाड़ा. जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पंचायत राज चुनाव से जुड़े रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के मद्देनजर जिले के रिटर्निंग अधिकारियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.
बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कही गई ये बात...
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लागू कराते हुए किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें. इस संबंध में सारे रिकार्ड्स संधारित करते हुए जिला स्तर पर सूचित करने का कार्य करें. साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्णतः निष्पक्ष रहते हुए सभी कार्य संपादित करें.
साथ ही कहा गया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करने, ईवीएम मशीनों की सिलिंग व माक पोल, मतदान कक्षों की सही स्थिति, फर्निचर व चार दीवारी को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए. साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों से चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यों को आपसी समन्वय के साथ संपादित करने को कहा.
साथ ही वनरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को लेकर पूरी तैयारी रखने, असामाजिक तत्वों के पूर्व के इतिहास के आधार पर नजर रखने, साम्प्रदायिक संवेदनशील केंद्रों को चिन्हित करने व आपसी समन्वय रखते हुए सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम सिटी रीछपाल सिंह बुरडक, जिला परिषद सीईओ पुष्कर राज शर्मा सहित जिले के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे.