भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकार के महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए. जिससे लोगों को राहत मिल सके.
वहीं किसानों को रबी की फसल बुआई के लिए खाद बीज खरीद में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर कलेक्टर ने रबी की फसल की बुवाई को लेकर कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक को भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त कृषि अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को फील्ड में मौजूद रहे. जिससे किसान को कोई कठिन परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़े.
ये पढ़ेंः कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, भीलवाड़ा ने तीसरी बार चैंपियनशिप जीतकर बनाई हैट्रिक
जिला कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा को भी निर्देश दिए. किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की समस्या न आए. इसका ध्यान रखने के लिए कहा. बांधों से नेहरों के जरिए सिंचाई के लिए जो पानी छोड़ा जाता है. वह किसान को आसानी से उपलब्ध हो सके. वहीं मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी फील्ड में समस्त स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए.