ETV Bharat / state

भीलवाड़ा फायरिंग मामला, DGP एमएल लाठर मृतक कांस्टेबल के घर पहुंचे, परिजनों को कहा-राजस्थान पुलिस आपके साथ - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा में तस्करों की फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां कोटड़ी के मृतक कांस्टेबल के घर पहुंचे और उन्होंने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

Bhilwara firing, भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा में तस्करों की फायरिंग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में तस्करों की फायरिंग में दो पुलिस जवानों की मौत हो गई थी. जिसमें एक कोटड़ी निवासी कांस्टेबल भी था. राज्य के पुलिस महानिदेशक एम.एल.लाठर सोमवार को कोटड़ी के कांस्टेबल के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बढ़ाते कहा कि प्रदेश की पुलिस तुम्हारे साथ है. तस्कर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आएंगे.

पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जिस जगह गोली कांड हुआ था, उस जगह की घटनास्थल का भी जायजा लिया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां शनिवार मध्य रात्रि को भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी और रायला थाने के दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

बता दें कि पुलिस महानिदेशक कोटड़ी थाने में तैनात मृतक पुलिस कांस्टेबल ऊंकार रेबारी के पैतृक गांव चोरली पहुंचे, जहां पुलिस महानिदेशक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि आपको तुरंत न्याय मिलेगा और राजस्थान की संपूर्ण पुलिस आपके साथ है. वहीं उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और जिले के तमाम थाना अधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. जिले में तस्करों की फायरिंग में दो पुलिस जवानों की मौत हो गई थी. जिसमें एक कोटड़ी निवासी कांस्टेबल भी था. राज्य के पुलिस महानिदेशक एम.एल.लाठर सोमवार को कोटड़ी के कांस्टेबल के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बढ़ाते कहा कि प्रदेश की पुलिस तुम्हारे साथ है. तस्कर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आएंगे.

पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जिस जगह गोली कांड हुआ था, उस जगह की घटनास्थल का भी जायजा लिया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर रविवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहां शनिवार मध्य रात्रि को भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी और रायला थाने के दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

बता दें कि पुलिस महानिदेशक कोटड़ी थाने में तैनात मृतक पुलिस कांस्टेबल ऊंकार रेबारी के पैतृक गांव चोरली पहुंचे, जहां पुलिस महानिदेशक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि आपको तुरंत न्याय मिलेगा और राजस्थान की संपूर्ण पुलिस आपके साथ है. वहीं उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और जिले के तमाम थाना अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.