भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे के पास स्थित टोल प्लाजा पर मोक्ष रथ से रुपए लेने के साथ ही चालक से बदसलूकी करने के मामले में सोमवार दोपहर को सिंधी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही समाज को लोगों ने ज्ञापन देकर टोलकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं, सिंधी समाज के लोगों ने चेतावनी दी, कि यदि टोलकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मोक्ष रथ का चालक हेमंद दास अंतिम संस्कार करवाने जा रहा था. इस इस दौरान शाहपुरा से पहले स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मी ने उन्हें रोका और टोल टैक्स मांगा. इस पर हेमंत दास ने उन्हें मोक्ष रथ का टोल नहीं लगने की बात कही तो टोल कर्मी ने उनसे बदसलूकी करना शुरू कर दिया और जबरन टोल के रुपए ले लिए.
उधर, समाजसेवी हरीश लालवानी ने बताया कि मोक्ष रथ चालक, हेमंत दास अंतिम संस्कार करवाने जा रहे थे. इस दौरान शाहपुरा से पहले स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मी ने उन्हें रोका और टोल टैक्स मांगा. इस पर हेमंत दास ने उन्हें मोक्ष रथ का टोल नहीं लगने की बात कही तो टोल कर्मी ने उनसे बदसलूकी करना शुरू कर दिया और जबरन टोल के रुपए ले लिए. इसके विरोध में हमने शाहपुरा थाने में टोल कर्मी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है और हम आज जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर टोल कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.