भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक महिला ने डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. सुभाष नगर थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने रविवार देर रात रिपोर्ट दी है, जहां उसने थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में हमने महिला की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप : महिला के आरोप के आधार पर मुकदमा नंबर 528 के तहत डॉक्टर के खिलाफ धारा 376 -2 में मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ खुद का हृदय रोग संबंधी इलाज करवाने अस्पताल आई थी. इस दौरान जांच के दौरान डॉक्टर ने वहां कमरे में बैठे दूसरे मरीजों को बाहर निकाल दिया. इस दौरान चेकअप के नाम पर पहले छेड़छाड़ की और फिर दुष्कर्म किया.
इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने अपने परिवार वालों को लेकर पूरी बात बताई. उसके बाद अपने परिवार वालों के साथ महिला सुभाष नगर थाना परिसर पहुंची और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बता दें कि राजस्थान में पुलिस और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल, पुलिस जांच में तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी.