ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः अवैध खनन से मंदिर में आई दरारें, नाराज युवक टावर पर चढ़े - भीलवाड़ा की ताजा खबर

भीलवाड़ा के आसीन्द उपखंड के शंभूगढ गांव में अवैध खनन के कारण मंदिर में दरारे आ गई. जिससे गुस्साएं युवकों ने मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध जताया.

bhilwara protest news, युवक टावर पर चढ़े
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:07 PM IST

भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय से दूर आसीन्द उपखंड के शंभूगढ गांव में अवैध खनन के कारण वहां मौजूद मंदिर में दरारे आ गई. जिसके बाद गुस्साएं युवक टावर पर चढ़ गए. जहां प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतरे. पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध खनन से मंदिर में आई दरारें

आसीन्द उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित बीएसएनल टावर पर गुरूवार अलसुबह दो युवक अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ गए. वहीं जानकारी के अनुसार लंबे समय से उपखण्ड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे में अवैध खनन से बंगले वाले बालाजी की मूर्ति व मंदिर में दरारे आ गई थी. जिससे हिंदू संगठन मे रोष व्याप्त है.

भगवा फोर्स व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लंबे समय से धरने पर बैठे है. प्रशासन द्वारा मांग नहीं मानने पर आसीन्द कस्बे के प्रेम नगर स्थित दोनों युवक शंभूगढ़ निवासी आकाश राव व संवार लाल साहू बीएसएनल टावर चढ़ गए. सूचना पर आसीन्द थाना अधिकारी राजकुमार नायक सहित मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: मंडावा उप चुनाव : झुंझुनू की इस ग्राम पंचायत ने कांग्रेस को दिए दो प्रदेशाध्यक्ष, अब कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी भी यहीं की

वहीं तहसीलदार रामेश्वर लाल व उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा आलोक जैन व क्षेत्रीय भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला मौके पर पहुंचे. दोनों युवको से समझाइश की गई. जिसके बाद दोनों युवक नीचे उतरे. वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है. वहीं अनशन पर बैठे युवकों को विधायक जबर सिंह सांखला ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय से दूर आसीन्द उपखंड के शंभूगढ गांव में अवैध खनन के कारण वहां मौजूद मंदिर में दरारे आ गई. जिसके बाद गुस्साएं युवक टावर पर चढ़ गए. जहां प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतरे. पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध खनन से मंदिर में आई दरारें

आसीन्द उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित बीएसएनल टावर पर गुरूवार अलसुबह दो युवक अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ गए. वहीं जानकारी के अनुसार लंबे समय से उपखण्ड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे में अवैध खनन से बंगले वाले बालाजी की मूर्ति व मंदिर में दरारे आ गई थी. जिससे हिंदू संगठन मे रोष व्याप्त है.

भगवा फोर्स व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लंबे समय से धरने पर बैठे है. प्रशासन द्वारा मांग नहीं मानने पर आसीन्द कस्बे के प्रेम नगर स्थित दोनों युवक शंभूगढ़ निवासी आकाश राव व संवार लाल साहू बीएसएनल टावर चढ़ गए. सूचना पर आसीन्द थाना अधिकारी राजकुमार नायक सहित मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: मंडावा उप चुनाव : झुंझुनू की इस ग्राम पंचायत ने कांग्रेस को दिए दो प्रदेशाध्यक्ष, अब कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी भी यहीं की

वहीं तहसीलदार रामेश्वर लाल व उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा आलोक जैन व क्षेत्रीय भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला मौके पर पहुंचे. दोनों युवको से समझाइश की गई. जिसके बाद दोनों युवक नीचे उतरे. वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है. वहीं अनशन पर बैठे युवकों को विधायक जबर सिंह सांखला ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से दूर आसीन्द उपखंड के शंभुगढ गांव में अवैध खनन के कारण धार्मिक स्थल मंदिर में दरारे आ गई। मांगे नहीं मानने के कारण आज क्षेत्र के दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए जहां प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतरे ।जहां पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कियाBody:आसीन्द उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित बीएसएनल टावर पर आज अलसुबह दो युवक अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ गए। वहीं जानकारी के अनुसार लंबे समय से उपखण्ड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे में अवैध खनन से बंगले वाले बालाजी की मूर्ति व मंदिर में दरारे आ गई थी। जिससे हिंदू संगठन मे रोष व्याप्त है। भगवा फोर्स व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लंबे समय से धरने पर बैठे है। प्रशासन द्वारा मांग नहीं मानने पर आसीन्द कस्बे के प्रेम नगर स्थित दोनों युवक शंभूगढ़ निवासी आकाश राव व संवार लाल साहू बीएसएनल टावर चढ़ गए। सूचना पर आसीन्द थाना अधिकारी राजकुमार नायक सहित मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। वही तहसीलदार रामेश्वर लाल व उपखंडअधिकारी गुलाबपुरा आलोक जैन व क्षेत्रीय भाजपा विधायक जंब्बर सिंह सांखला मोके पर पहुंचकर। दोनो युवको से समझाइश की। दोनो युवको को काफी समझाने के बाद व भगवा फोर्स की मांगे मानने पर दोनों युवक नीचे उतरे। वही पुलिस ने दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया । वह अनशन पर बैठे युवकों को विधायक जबर सिंह सांखला ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

बाईट:- विधायक जबर सिंह सांखलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.