भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना स्थल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. जिले की सात विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम से वोटों की गिनती होगी. प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज के बाहर मौजूद रहेंगे.
भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल और सहाड़ा विधानसभा सीट से कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 25 नवंबर को जिले के 1899 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था, जिसमें जिले के 18 लाख 50 हजार 527 मतदाताओं में से 13 लाख 98 हजार 254 मतदाताओं ने भाग लिया था. वहीं, 11704 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था. ऐसे में इन 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज रविवार को होने वाला है.
पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट : भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा- जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल ईवीएम के लिए और 5 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाई गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी. बता दें कि भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 75.42 फीसदी मतदान हुआ था, जो गत विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.17 फीसदी अधिक था. मांडल विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 81.51 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम भीलवाड़ा शहर विधानसभा में 67.60 फीसदी मतदान हुआ है.
पढ़ें : जोधपुर संभाग में कांटे की टक्कर, दांव पर दिग्गजों की साख
5 पर भाजपा व 2 पर कांग्रेस का है कब्जा : जिले की सात विधानसभा सीटों में से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर भाजपा का और दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं, माण्डल और सहाड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. इस बार किसके हिस्से में कितनी सीटें जाती है, ये बस कुछ घंटों बाद ही पता लग जाएगा.
आसींद में सबसे ज्यादा राउंड की काउंटिंग : सबसे ज्यादा राउंड की काउंटिंग आसींद विधानसभा सीट के लिए होगी. यहां 22 राउंड में गिनती होगी. वहीं, सबसे कम भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 राउंड में गिनती होगी.