ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: शादी समारोह में 250 लोगों को बुलाना पड़ा भारी, कोरोना पॉजिटिव निकला मुखिया तो कलेक्टर ने दिए ये आदेश

भीलवाड़ा में शादी समारोह के दौरान सरकार की गाइडलाइन से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित करने पर जिला कलेक्टर ने परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का खर्चा परिवार से ही वसूलने के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेश जारी किया है. बता दें कि परिवार का मुखिया खुद कोरोना संक्रमित होते हुए करीब 250 लोगों से मिला था.

शादी-समारोह, Bhilwara News, Collector strictness
भीलवाड़ा में शादी समारोह में ज्यादा लोग जुटने पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST

भीलवाड़ा. शादी समारोह में सरकार की गाइडलाइन से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित करना भीलवाड़ा के एक परिवार को महंगा पड़ गया है. यहां परिवार के मुखिया खुद कोरोना संक्रमित होते हुए भी शादी समारोह के दौरान करीब 250 लोगों से मिला. इसके बाद मामले को जिला कलेक्टर ने गंभीर मानते हुए परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही इसका खर्चा परिवार से ही वसूलने के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेश जारी किया है.

भीलवाड़ा में शादी समारोह में ज्यादा लोग जुटने पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग मोहल्ले में 13 जून को शादी-समारोह आयोजित किया गया है. यहां 50 की जगह शादी समारोह में 250 लोग एकत्रित हुए. कोरोना काल में लोगों की ये संख्या केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन से कही ज्यादा थी. इस दौरान परिवार का मुखिया कोरोना संक्रमित होते हुए शादी समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मिला था.

मामले को भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने गंभीर मानते हुए परिवार के खिलाफ शहर के सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही शादी समारोह में शामिल हुए 250 लोगों में से करीब 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां दूल्हा खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, दूल्हे के दादा की भी शुक्रवार देर शाम मौत हो गई है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गाइडलाइन के अनुसार किया गया.

पढ़ें: RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

वहीं, शादी समारोह में शामिल होने वाले 58 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव 15 व्यक्तियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है. इन लोगों के आवास, भोजन, सैंपल जांच, परिवहन और एंबुलेंस आदि का करीब 6 लाख 26 हजार 600 रुपये का अनुमानित खर्चा आंका गया है. इसके बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिए कि इस परिवार से 3 दिन के अंदर वसूल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में शादी समारोह आयोजित करने वाले सरकार की गाइडलाइन की पालना करें.

भीलवाड़ा. शादी समारोह में सरकार की गाइडलाइन से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित करना भीलवाड़ा के एक परिवार को महंगा पड़ गया है. यहां परिवार के मुखिया खुद कोरोना संक्रमित होते हुए भी शादी समारोह के दौरान करीब 250 लोगों से मिला. इसके बाद मामले को जिला कलेक्टर ने गंभीर मानते हुए परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही इसका खर्चा परिवार से ही वसूलने के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेश जारी किया है.

भीलवाड़ा में शादी समारोह में ज्यादा लोग जुटने पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग मोहल्ले में 13 जून को शादी-समारोह आयोजित किया गया है. यहां 50 की जगह शादी समारोह में 250 लोग एकत्रित हुए. कोरोना काल में लोगों की ये संख्या केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन से कही ज्यादा थी. इस दौरान परिवार का मुखिया कोरोना संक्रमित होते हुए शादी समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मिला था.

मामले को भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने गंभीर मानते हुए परिवार के खिलाफ शहर के सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही शादी समारोह में शामिल हुए 250 लोगों में से करीब 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां दूल्हा खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, दूल्हे के दादा की भी शुक्रवार देर शाम मौत हो गई है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गाइडलाइन के अनुसार किया गया.

पढ़ें: RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

वहीं, शादी समारोह में शामिल होने वाले 58 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव 15 व्यक्तियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है. इन लोगों के आवास, भोजन, सैंपल जांच, परिवहन और एंबुलेंस आदि का करीब 6 लाख 26 हजार 600 रुपये का अनुमानित खर्चा आंका गया है. इसके बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिए कि इस परिवार से 3 दिन के अंदर वसूल कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में शादी समारोह आयोजित करने वाले सरकार की गाइडलाइन की पालना करें.

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.