भीलवाड़ा. महंगाई राहत शिविर को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए हमें तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को अधिक से अधिक शिविर के लिए पंजीकरण करवाने को कहा गया है, जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. यह लाभ 1 अप्रैल से मिलेगा. पूरे प्रदेश में 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर का आयोजन होगा.
महंगाई राहत शिविर को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले के तमाम जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर में लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए जागरूक किया जाए. कैंप के दौरान जो भी व्यक्ति वहां पहुंचे, उनका तुरंत पंजीकरण किया जाए. शिविर को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश भर में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे. भीलवाड़ा जिले में भी महगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे. इन महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2023-24 में जो भी योजनाएं लोगों के लिए घोषित की गईं हैं, उनका लाभ सभी को मिल सके. शिविर में सरकार की 10 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन होगा.
पढ़ेंः पांच मांगें नहीं मानने पर सरपंचों ने दी ’महंगाई राहत शिविर’ के बहिष्कार की चेतावनी
इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी, सामाजिक पेंशन सहित कई योजनाओं के उदाहरण देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड लेकर लोगां को महंगाई राहत शिविर में काउंटर पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद 1 अप्रैल से लोगों का इन योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा. कलेक्टर ने इन महंगाई राहत शिविर को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों की बैठक ली है. साथ ही कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि इन शिविर में अधिक से अधिक व्यक्ति पंजीकरण करवाएं जिससे उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.