भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय सुजल एवं स्वच्छ गांव आमुखीकरण अभियान का आगाज हुआ. अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिले के समस्त विकास अधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को अभियान के बारे में ट्रेनिंग भी दी गई.
बता दें कि इस मौके पर कार्यशाला में जिले के समस्त विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, पेयजल विभाग के अधिकारी के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी मौजूद रहे. जहां जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को इस अभियान को धरातल पर तुरंत प्रभाव से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: सरकार के 1 साल पर देंगे उद्योगों को सौगात, POLICIES में होगा परिवर्तन: मंत्री परसादी लाल मीणा
\साथ ही कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर स्वच्छ पानी देना है. जिसकी शुरूआत भी हमें ही करनी होगी. 8 नवंबर से इस अभियान की शुरुआत पूरे देश में हुई थी. बैठक के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जिला स्तरीय सुजल एवं स्वच्छ गांव की करण अभियान का आगाज हुआ है. हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर रहे. साथ ही प्रत्येक ग्रामवासी को पीने के लिए अच्छा पानी उपलब्ध हो. जिसकी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तैयारियां की जाएंगी. हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव में स्वच्छता ने जिस तरह अनोखी पहल की है. उसी तरह स्वच्छ जल के रूप में भी अच्छी पहल करें. यह जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्रियान्वित किया जाएगा.