भीलवाड़ा. हाल ही में निकाय चुनाव के तहत नवनिर्वाचित भीलवाड़ा नगर परिषद से भाजपा के सभापति राकेश पाठक ने परिषद क्षेत्र के उपनगर पुर कस्बे वासियों को सौगात दी है. उन्होंने कस्बे में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर परिषद से एंबुलेंस की व्यवस्था करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2021: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, जानिए कौन सा मुहूर्त रहेगा सबसे शुभ
बता दें कि उपनगर सहित भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 70 वार्ड है जहां भीलवाड़ा मुख्यालय से उपनगर पुर कुछ दूर होने के कारण वहां सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टर की व्यवस्था नहीं होने के कारण कस्बे वासियों को भारी समस्या हो रही है. जिससे निजात दिलाने के लिए नगर परिषद सभापति जब पुर कस्बे में पहुंचे तो उपनगर पुर कस्बे वासियों ने मांग रखी, जिस पर नगर परिषद सभापति ने परिषद की ओर से स्थाई एंबुलेंस संचालित करने की घोषणा की.
इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि मैं सभापति पद पर निर्वाचित होने के बाद पहली बार पुर कस्बे में आया हूं यहां कार्यकर्ताओं ने हमारा बहुत ही जोरदार स्वागत किया, और यहां हमारे आते ही उन्होंने समस्या बताई कि अस्पताल में डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बीमार मरीजों को काफी समस्या हो रही है.
यह भी पढ़ें: चीन 21वीं सदी में सबसे बड़ा एवं दीर्घकालीन सामरिक खतरा पैदा करता है: पेंटागन कमांडर
जिसके लिए परिषद की ओर से यहां एंबुलेंस व्यवस्था करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उस एंबुलेंस को यही के लोग संचालित करेंगे और जहां कोई बीमार व्यक्ति हो उनको भीलवाड़ा शहर में किसी भी अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा, जिससे उनको राहत मिल सके. अब देखना यह होगा कि नगर परिषद के सभापति की ओर से की गई घोषणा के बाद कब उपनगर पुर कस्बे वासियों को एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होती है जिसपर सभी लोगों की निगाहे टीकी है.