भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के बडलियास गांव में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भीलवाड़ा के कांग्रेस के कद्दावर राजनेता, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुंवर देवेंद्र सिंह के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुंवर देवेंद्र सिंह का शनिवार को निधन हो गया था. निधन के बाद रविवार को कुंवर देवेंद्र सिंह का उनके पैतृक गांव बडलियास में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बडलियास गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मोक्षधाम में कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता कुंवर देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में, अस्पताल स्टाफ ने शुरू किया उपचार
मुखाग्नि के बाद मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा, कि देवेंद्र सिंह जी का पार्टी में लंबा कार्यकाल रहा. आज हम सब उनको नमन करते हैं और ईश्वर के श्री चरणों में भगवान इनको स्थान दें.
वहीं अंतिम यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, धीरज गुर्जर, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित भीलवाड़ा सहित राजस्थान के भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.