ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जहाजपुर रिटर्निंग ​अधिकारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भाजपा ने की थी शिकायत - भाजपा ने की थी शिकायत

भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं के नाम विलोपित करवाए थे.

bjp mla gopichand meena
भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 6:35 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची में नाम नहीं होने से मतदान का प्रयोग नहीं करने के आरोप में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार खटाना पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बीएलओज पर दबाव बनाकर 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम हटाए.

show cause notice to returning officer in Jahazpur
जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

लिखा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान दामोदर खटाना को भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा में चुनाव संपादित करने के लिए रिटर्निग अधिकारी का कार्यादार दिया गया था जहां भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से हमारे को शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामोदर खटाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ पर दबाव बनाकर आवश्यक रूप से मतदाता सूची में 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित करवाए गए हैं. जिससे मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित रहे.

पढ़ें: भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने राजनेताओं और प्रशासन पर लगाए आरोप, कलेक्टर को बताया कांग्रेस एजेंट

प्रवीण गुप्ता ने लिखा है कि रिटर्निंग अधिकारी ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को स्थानांतरण व निलंबन करने की धमकी देकर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने का भी दबाव बनाया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रेषित करने का नोटिस जारी किया है. इसकी प्रतिलिपि भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी को भी प्रेषित की है.

पढ़ें: Bhilwara: BJP MLA गोपीचंद बोले- कांग्रेस सरकार बेदम, बस परिवारवाद को दे रही बढ़ावा

भाजपा ने की थी शिकायत: प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची से लोगों के नाम नहीं होने की शिकायत भाजपा पदाधिकारीयों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को की थी. वहीं नोटिस मिलने के बाद इस मामले में जहाजपुर उपखंड अधिकारी व रिटर्निग अधिकारी दामोदर खटाना ने कहा कि जो नोटिस मिला है और मेरे पर जो आरोप लगाए हैं, वह सारे आरोप झूठे हैं. भाजपा विधायक द्वारा पहले भी कई तरह की शिकायतें की थीं. उनकी जांच करने पर तमाम शिकायत भी झूठी निकली थी. वर्तमान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जो नोटिस मिला है, उसका जवाब मैंने भेज दिया है.

भीलवाड़ा. जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची में नाम नहीं होने से मतदान का प्रयोग नहीं करने के आरोप में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार खटाना पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बीएलओज पर दबाव बनाकर 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम हटाए.

show cause notice to returning officer in Jahazpur
जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

लिखा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान दामोदर खटाना को भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा में चुनाव संपादित करने के लिए रिटर्निग अधिकारी का कार्यादार दिया गया था जहां भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से हमारे को शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामोदर खटाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ पर दबाव बनाकर आवश्यक रूप से मतदाता सूची में 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित करवाए गए हैं. जिससे मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित रहे.

पढ़ें: भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने राजनेताओं और प्रशासन पर लगाए आरोप, कलेक्टर को बताया कांग्रेस एजेंट

प्रवीण गुप्ता ने लिखा है कि रिटर्निंग अधिकारी ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को स्थानांतरण व निलंबन करने की धमकी देकर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने का भी दबाव बनाया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रेषित करने का नोटिस जारी किया है. इसकी प्रतिलिपि भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी को भी प्रेषित की है.

पढ़ें: Bhilwara: BJP MLA गोपीचंद बोले- कांग्रेस सरकार बेदम, बस परिवारवाद को दे रही बढ़ावा

भाजपा ने की थी शिकायत: प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची से लोगों के नाम नहीं होने की शिकायत भाजपा पदाधिकारीयों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को की थी. वहीं नोटिस मिलने के बाद इस मामले में जहाजपुर उपखंड अधिकारी व रिटर्निग अधिकारी दामोदर खटाना ने कहा कि जो नोटिस मिला है और मेरे पर जो आरोप लगाए हैं, वह सारे आरोप झूठे हैं. भाजपा विधायक द्वारा पहले भी कई तरह की शिकायतें की थीं. उनकी जांच करने पर तमाम शिकायत भी झूठी निकली थी. वर्तमान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जो नोटिस मिला है, उसका जवाब मैंने भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.