भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या है. वहीं दुसरी ओर भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र और बेमाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टेट हाइवे निर्माण के दौरान चंबल पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो (Chambal drinking water line broken during road construction) गई. विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई. जिसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है.
पानी की समस्या के स्थाई निदान के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके चंबल का पानी भीलवाड़ा लाया गया. दूसरी ओर चंबल के अधिकारियों की उदासीनता के चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. ऐसा ही मामला आया भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति की बेमाली ग्राम पंचायत के गुर्जरों का खेड़ा गांव में सामने आया है. जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से स्टेट हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. रोड के निर्माण के दौरान चंबल की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. जिसकी सूचना क्षेत्र से युवा कांग्रेस की राजनेता व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश गुर्जर ने चंबल के अधिकारियों को दी. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लाइन को ठीक नहीं किया गया. जिसके कारण मंगलवार को भी काफी मात्रा में पानी बह रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए त्रस्त है आमजन: भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह अभी तक चंबल का पानी नहीं पहुंचा है. जिसके कारण जनता पानी के लिए तरस रही है. वहीं दुसरी ओर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने पर भी चंबल के अधिकारी गंभीर नहीं. लाइन को एक फीट नीचे ही डालने से हुई क्षतिग्रस्थ-पूर्व में चंबल के अधिकारियों की ओर से लाइन को मिट्टी में ढाई फीट नीचे डालनी थी. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते लाइन को एक फिट गहरी मिट्टी में डाली, जिसके कारण रोड निर्माण के वक्त सोमवार को लाइन टूट गई.