भीलवाड़ा. सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. भीलवाड़ा के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत साल्विन ने 98.08% अंक हासिल कर जिले के टॉपर (CBSE 12th Bhilwara Topper) बने हैं. साल्विन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर की. उनका कहना है कि जिन टीचरों से पढ़कर वो आगे बढ़े हूैं, उसी तरह वो भी टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
साल्विन ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कहा कि अध्ययन के दौरान वो ज्यादा समय हमेशा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथस विषय को देते थे. उन्होंने इसका श्रेय उनके टीचर और परिवार के सदस्यों को दिया. साथ ही उन्होंने भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि जैसे वो शिक्षकों की मदद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं, वो भी बच्चों को पढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिक प्रतिशत अंक हासिल करने वाले लड़के-लड़कियां आईएएस, आईपीएस डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. लेकिन इनको बनाने वाला भी एक शिक्षक ही होता है. अगर पढ़ाने वाला ही नहीं रहेगा तो भविष्य में बड़े अधिकारी कैसे बनेंगे.
पढ़ें.CBSE Results 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी, जयपुर के छात्रों ने बताई सफलता की कहानी
युवाओं को ये संदेश देना चाहते हैं: साल्विन ने कहा कि वो सभी साथियों और युवाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि हमेशा लगन के साथ पढ़ाई करें. प्रेशर में रहकर कभी पढ़ाई नहीं होती. पढ़ाई के लिए घंटों की पढ़ाई की जरुरत नहीं, मन लगाकर कुछ समय पढ़े लेकिन उसे ही सार्थक बनाएं. साथ ही विद्यालय में जब टीचर पढ़ाते हैं तो उस समय ध्यान एकाग्र कर पढ़ाई करें. जिससे विद्यालय में प्रतिदिन पढ़ाई करने से हमारा टॉपिक क्लियर हो जाएगा. वहीं अपने पोते की इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त शिक्षक साल्विन के दादा सोहनलाल का भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि अपने पोते के इस उपलब्धि से बेहद खुश हूं, ये दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है.