ETV Bharat / state

भगवान चारभुजा नाथ की बारात में नियम का उल्लंघन...भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष सहित 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भीलवाड़ा में नियम के विरूद्ध शोभायात्रा निकालने पर पुलिस ने (Violation of rule in Bhilwara procession) दो विधायक, जिलाध्यक्ष सहित 33 लोगों पर मामला दर्ज किया है. सोमवार को कोटड़ी चारभुजा नाथ के तुलसी संग विवाह समारोह में शोभायात्रा निकाली गई थी.

Shobhayatra in Bhilwara
समारोह में नियम का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:17 PM IST

भीलवाड़ा. कोटड़ी चारभुजा नाथ के तुलसी संग विवाह समारोह में सोमवार को शहर में निकाली गई शोभायात्रा को लेकर भीलवाड़ा पुलिस ने भाजपा के 2 विधायक, जिलाध्यक्ष, नगर परिषद के सभापति, कोटड़ी प्रधान सहित 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उप पुलिस अधीक्षक शहर हंसराज बेरवा ने अपनी ओर से मामला दर्ज कराया जिसमें कहा गया है कि कोटड़ी चारभुजा से भीलवाड़ा शहर में प्रवेश करने वाली कोटड़ी चारभुजा तुलसी विवाह समारोह की शोभायात्रा में क्षमता से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

प्रतिबंध के बावजूद कानून का उल्लंघन करते हुए हाथी को संकरी गलियों (Case filed against violating laws during the shobhayatra in Bhilwara) से गुजारा गया था. इसे लेकर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, कोटड़ी जहाजपुर विधायक गोपी राम मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, सभापति राकेश पाठक, कोटड़ी के प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में ये बताया: रिपोर्ट में बताया गया कि शहर के शहीद चौक से बड़े मंदिर की तंग गलियों (Violation of rule in Bhilwara procession) में हाथी के साथ शोभायात्रा को ले जाना पूर्ण रूप से मानव जीवन को संकट में डालने के जैसा था. पुलिस की ओर से स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी कुछ लोग हाथी को ले आए थे. इस दौरान शोभायात्रा के आदेशों की निरंतर अवहेलना की गई. शोभायात्रा बिना नियम, संगत, स्वीकृति के आगे बढ़ाया गया.

पढ़ें- Lord Charbhujanath marry with Tulsi- तुलसी संग ब्याह रचाने चले भगवान चारभुजा नाथ...पुलिस ने रोकी बारात तो हुई नोकझोंक

इसके बाद यात्रा को बड़ा मंदिर से आगे बढ़ाते हुए गुलमण्डी, भीमगंज थाना, सिंधूनगर, बड़ला चौराहा होते हुए ॠग ऋषि आश्रम पहुंचे. इस प्रकार हाथी को स्वीकृत मार्ग के विपरीत संकरे और तंग गलियों से गुजारा गया. जहां बिजली के तार नीचे लटक रहे थे. ऐसा करना मानव जीवन को खतरे में डालने जैसा था. इसके साथ ही दी गई शर्तों के मुताबिक स्वीकृति के विपरीत अन्य मार्ग से धार्मिक यात्रा को ले जाकर नियम का जानबूझकर उल्लंघन किया गया.

पढ़ें-धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल, श्रीराम शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने गर्मजोशी से किया स्वागत...

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस ने मामले में शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कोटड़ी प्रधान कर्णसिंह बेलवा, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, उप प्रधान कोटड़ी कैलाश सुधार, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, मनोज सोनी, कार्यक्रम स्वीकृति प्राप्तकर्ता किशन शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, कन्हैयालाल सोनी, ओम प्रकाश, पार्षद किशोर सोनी, पार्षद उदयलाल तेली, सुदर्शन गाडोदिया, सुनील वैष्णव, लक्ष्मीनारायण जीनगर, विष्णु वैष्णव, कैलाशचन्द्र तेली, मनीष चेचाणी श्यामसुन्दर चेचाणी, देवेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश काबरा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, शम्भू तेली, देवेन्द्रसिंह हाड़ा, प्रहलाद सेन, चम्पालाल तेली, राजू लोढ़ा, निर्मल कुमार लोढ़ा, सम्पत कुमार माली, सुरेश कुमार लोढ़ा, श्याम सुन्दर शर्मा आदि के खिलाफ कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला: मेवाड़ के प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ सोमवार को विमान में विराजमान होकर शहर के हरनी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग आश्रम में तुलसी संग विवाह रचाने पहुंचे. यहां कोटड़ी से काफी संख्या में भक्त ठाकुर जी की बारात में शरीक होने साथ आए जहां भीलवाड़ा शहर के अहिंसा सर्कल पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बारात में शामिल लोगों से अपील की कि 100 आदमी ही ठाकुर जी की बारात लेकर शहर से होकर निकले. बाकी के भक्तजन दूसरे रास्ते से होकर गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

इससे बारात में शामिल भक्तजन नाराज हो गए. पुलिस के बैरिकेडिंग लगाने से उनके बीच नोकझोंक भी हुई. अंत में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उसके बाद कम भक्तों के साथ बारात शहर से होकर गुजरी. इस दौरान जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. बारात में शामिल भक्तजनों को शहर के बाहर रोकने से भक्तों में आक्रोश फैल गया. सर्राफा व्यापारियों ने बारात को शहर में प्रवेश नहीं करने देने पर बाजार बन्द कर विरोध जताया. इसके बाद पुलिस ने आज मामला दर्ज किया है.

भीलवाड़ा. कोटड़ी चारभुजा नाथ के तुलसी संग विवाह समारोह में सोमवार को शहर में निकाली गई शोभायात्रा को लेकर भीलवाड़ा पुलिस ने भाजपा के 2 विधायक, जिलाध्यक्ष, नगर परिषद के सभापति, कोटड़ी प्रधान सहित 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उप पुलिस अधीक्षक शहर हंसराज बेरवा ने अपनी ओर से मामला दर्ज कराया जिसमें कहा गया है कि कोटड़ी चारभुजा से भीलवाड़ा शहर में प्रवेश करने वाली कोटड़ी चारभुजा तुलसी विवाह समारोह की शोभायात्रा में क्षमता से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

प्रतिबंध के बावजूद कानून का उल्लंघन करते हुए हाथी को संकरी गलियों (Case filed against violating laws during the shobhayatra in Bhilwara) से गुजारा गया था. इसे लेकर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, कोटड़ी जहाजपुर विधायक गोपी राम मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, सभापति राकेश पाठक, कोटड़ी के प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में ये बताया: रिपोर्ट में बताया गया कि शहर के शहीद चौक से बड़े मंदिर की तंग गलियों (Violation of rule in Bhilwara procession) में हाथी के साथ शोभायात्रा को ले जाना पूर्ण रूप से मानव जीवन को संकट में डालने के जैसा था. पुलिस की ओर से स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी कुछ लोग हाथी को ले आए थे. इस दौरान शोभायात्रा के आदेशों की निरंतर अवहेलना की गई. शोभायात्रा बिना नियम, संगत, स्वीकृति के आगे बढ़ाया गया.

पढ़ें- Lord Charbhujanath marry with Tulsi- तुलसी संग ब्याह रचाने चले भगवान चारभुजा नाथ...पुलिस ने रोकी बारात तो हुई नोकझोंक

इसके बाद यात्रा को बड़ा मंदिर से आगे बढ़ाते हुए गुलमण्डी, भीमगंज थाना, सिंधूनगर, बड़ला चौराहा होते हुए ॠग ऋषि आश्रम पहुंचे. इस प्रकार हाथी को स्वीकृत मार्ग के विपरीत संकरे और तंग गलियों से गुजारा गया. जहां बिजली के तार नीचे लटक रहे थे. ऐसा करना मानव जीवन को खतरे में डालने जैसा था. इसके साथ ही दी गई शर्तों के मुताबिक स्वीकृति के विपरीत अन्य मार्ग से धार्मिक यात्रा को ले जाकर नियम का जानबूझकर उल्लंघन किया गया.

पढ़ें-धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल, श्रीराम शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने गर्मजोशी से किया स्वागत...

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस ने मामले में शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कोटड़ी प्रधान कर्णसिंह बेलवा, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, उप प्रधान कोटड़ी कैलाश सुधार, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, मनोज सोनी, कार्यक्रम स्वीकृति प्राप्तकर्ता किशन शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, कन्हैयालाल सोनी, ओम प्रकाश, पार्षद किशोर सोनी, पार्षद उदयलाल तेली, सुदर्शन गाडोदिया, सुनील वैष्णव, लक्ष्मीनारायण जीनगर, विष्णु वैष्णव, कैलाशचन्द्र तेली, मनीष चेचाणी श्यामसुन्दर चेचाणी, देवेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश काबरा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, शम्भू तेली, देवेन्द्रसिंह हाड़ा, प्रहलाद सेन, चम्पालाल तेली, राजू लोढ़ा, निर्मल कुमार लोढ़ा, सम्पत कुमार माली, सुरेश कुमार लोढ़ा, श्याम सुन्दर शर्मा आदि के खिलाफ कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला: मेवाड़ के प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ सोमवार को विमान में विराजमान होकर शहर के हरनी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग आश्रम में तुलसी संग विवाह रचाने पहुंचे. यहां कोटड़ी से काफी संख्या में भक्त ठाकुर जी की बारात में शरीक होने साथ आए जहां भीलवाड़ा शहर के अहिंसा सर्कल पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बारात में शामिल लोगों से अपील की कि 100 आदमी ही ठाकुर जी की बारात लेकर शहर से होकर निकले. बाकी के भक्तजन दूसरे रास्ते से होकर गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

इससे बारात में शामिल भक्तजन नाराज हो गए. पुलिस के बैरिकेडिंग लगाने से उनके बीच नोकझोंक भी हुई. अंत में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उसके बाद कम भक्तों के साथ बारात शहर से होकर गुजरी. इस दौरान जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. बारात में शामिल भक्तजनों को शहर के बाहर रोकने से भक्तों में आक्रोश फैल गया. सर्राफा व्यापारियों ने बारात को शहर में प्रवेश नहीं करने देने पर बाजार बन्द कर विरोध जताया. इसके बाद पुलिस ने आज मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.