भीलवाड़ा. जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापार के घर अज्ञात नकाब पोश चोरों ने डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित 50 लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ किया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर ही फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और मोबाइल ऑपरेटिंग ब्यूरो (एमओबी) टीम को बुलाया.
जहा भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि रविवार देर रात भीलवाड़ा शहर के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले दामोदर लढा नाम के व्यक्ति के घर में बड़ी नकबजनी हुई है. यहां संयुक्त परिवार रहता है घटना की सूचना मिलते ही हम एफएसएल और एमओबी टीम के साथ मौके पर पंहुचे. लढा परिवार शहर में ही अपने परिचित के घर गया था जहां पीछे से अज्ञात नकबजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वास्तव में बड़ी वारदात हुई है. पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस की विशेष टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तौर पर परिवार वाले लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित 50 लाख की नकदी चोरी होने की बात बता रहे हैं.
पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा स्पष्ट : मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि मकान मालिक दामोदर लढा के घर से क्या-क्या माल चोरी हुआ है. इसकी पुलिस जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाया है. वास्तव में बड़ी चोरी हुई है हम विशेष टीम व साइबर एक्सपर्ट की सहायता से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.
पढ़ें Chittorgarh Crime news : परिवार के लोगों को कमरों में बंद करके बदमाश पार कर गए 5 लाख के जेवर