भीलवाड़ा - भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने सभी दुग्ध संग्रहण केंद्रों पर पशुपालकों को बोनस वितरित किया है. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा दीपावली (Diwali) से पहले जिले के 831 दुग्ध संग्रहण केंद्रों में बोनस (Bonus) वितरित किया गया. बोनस मिलने पशुपालक (Animal keeper) खुश है.
गत वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते दूध के भाव नहीं बढ़ने के कारण जिले के पशुपालकों की दिवाली फीकी रही थी. लेकिन इस बार भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने नवाचार करते हुए पशुपालकों को बोनस दिया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से बोनस वितरण किया गया. डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने हुरडा पंचायत समिति के जवानपुरा गांव में पशुपालकों को बोनस वितरित किया.
पढ़ें- धौलपुर में हाईटेंशन तार टूटने से दर्दनाक हादसा, पति की दर्दनाक मौत पत्नी गंभीर रूप से झुलसी
रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से जिले के दुग्ध संग्रहण केंद्र में पशुपालकों को दिवाली के मौके पर बोनस वितरण किया गया. ताकि, पशुपालक भी आसानी से दिवाली का त्योहार मना सकें.
केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप
उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसान अपने हक के लिए सड़क पर बैठे हैं. केंद्र सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों को 2 रुपए प्रति लीटर बोनस देने की घोषणा की थी. उसी के तहत यह बोनस वितरण किया जा रहा है. दिवाली से पहले जिले की 831 चालू दुग्ध संग्रहण केंद्र पर यह बोनस वितरण किया गया. डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि उद्योग भी जरूरी है, लेकिन किसान रहेगा तो उद्योग रहेगा.
पशुपालकों को जिंदा रखने के लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में अच्छी-अच्छी योजनाएं शुरू की है, ताकि पशुपालक के जीवन में भी बदलाव आ सकें. जाट ने कहा कि डेयरी संघ नई-नई योजनाएं शुरू कर रही है. इन योजनाओं से किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पशुपालको को भी अपने-अपने क्षेत्र में नवाचार करना चाहिए. ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके. बोनस वितरण कार्यक्रम में आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पशु पालक मौजूद रहे.