भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश व जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपराध पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.
साथ ही ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिले और प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटना लगातार बढ़ रही है जिससे आम जनता काफी परेशान है. उन्होंने गहलोत सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले 20 महीने में अपराध की घटना से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
हम चाहते हैं कि शीघ्र ऐसे अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसे में अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
पढ़ें: झुंझुनू: कोरोना काल में 'स्टे' में भी हो रहे काम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
डूंगरपुर में हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस का 'मौन सत्याग्रह', यूपी के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग..
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना-प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा, पूर्व प्रदेश महामंत्री शंकर यादव, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित कांग्रेस के तमाम नेता मुंह पर मास्क लगाकर मौन धारण कर बैठे थे.