भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित विधायकों ने 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मांगपत्र सौंपकर रबी की फसल खरीद, पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के भेजे गए सैंपल जल्द से जल्द करवाने की मांग की.
इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल भी मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के दौरान किसानों की सरसों और गेहूं की फसलों की सरकारी खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई है. जिसके कारण किसानों को काफी समस्या हो रही है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संदिग्ध की जांच रिपोर्ट लंबे अंतराल के बाद आ रही है. उसे दुरुस्त करके जल्द से जल्द रिपोर्ट का इंतजाम किया जाए. जिससे कि शहरवासियों में व्याप्त भय कम हो सके.
पढ़ें- भीलवाड़ा: कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने मेडिकल कॉलेज को उपल्बध कराई कोरोना जांच मशीन
आज के ज्ञापन में हमनें ये भी मांग की है कि पुलिसकर्मियों और चिकित्सा कर्मियों पर हमलें के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा भी दी जाए. जिसके कारण इनका मनोबल ना टूटे और ये देश की सेवा लगन से कर सके.