ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा- समदानी और कांग्रेस दोनों हैं भ्रष्ट

भाजपा से निष्कासित भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी के भाजपा नेताओं पर असंवैधानिक कार्य करवाने के आरोप पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कई बड़े बयान दिए हैं.

समदानी पर नेताओं का पलटवार, bjp leaders statement on lalita samdani
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:21 PM IST

भीलवाड़ा. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए असंवैधानिक कार्य करवाने का आरोप लगाया था. जिस पर अब भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए समदानी और कांग्रेस दोनों को भ्रष्ट बताया है. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने पलटवार करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.

बता दें कि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि ललिता समदानी को जिस उत्साह और उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद सभापति बनाया था उस पर वो खरी नहीं उतरी. उसने नगर परिषद में जिस तरह का भ्रष्टाचार फैलाया, शायद ही भीलवाड़ा जिले के इतिहास में किसी ने ऐसा किया होगा. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी होता है उसको वही जगह अच्छी लगती है. अब वो बहुत ही सही जगह पहुंच गई है. खुद भी भ्रष्ट हैं और कांग्रेस पार्टी भी भ्रष्ट है. यानी चोर-चोर मौसेरे भाई. पी. चिदंबरम का अरबों खरबों का घोटाला निकला है. यहां तक की मनमोहन सिंह के बारे में भी लोगों को शंका है. ललिता ने असंवैधानिक कार्य करने का आरोप लगाया, जबकि ललिता समदानी खुद ही दुनिया भर के पैसे लेकर असंवैधानिक कार्य करती थी.

ललिता समदानी पर भातपा नेताओं का पलटवार

वहीं भीलवाड़ा से भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ललिता समदानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को 13 महीने पहले ही निष्कासित कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी की सभापति कांग्रेस में नहीं, बल्कि एक भ्रष्ट सभापति कांग्रेस में गई है. भारतीय जनता पार्टी ने कभी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया है और ना करेगी. कांग्रेस जो की स्वयं भ्रष्ट पार्टी है. उसके सारे नेता आज जेल में या बेल पर हैं. अभी भी ललिता समदानी से मैं उम्मीद करता हूं कि शेष बचे समय में शहर का विकास करवाएं, नहीं तो कर्मदण्ड तो सबको भुगतने पड़ते हैं.

पढ़ें: एसपी के आदेश पर चिड़ावा में चला सघन चेकिंग अभियान, 102 वाहनों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी भाजपा से निर्वाचित हुई थी. जिसके बाद नगर परिषद की सभापति समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. 13 माह पूर्व भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया. जिसके बाद हाल ही में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

भीलवाड़ा. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए असंवैधानिक कार्य करवाने का आरोप लगाया था. जिस पर अब भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए समदानी और कांग्रेस दोनों को भ्रष्ट बताया है. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने पलटवार करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.

बता दें कि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि ललिता समदानी को जिस उत्साह और उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद सभापति बनाया था उस पर वो खरी नहीं उतरी. उसने नगर परिषद में जिस तरह का भ्रष्टाचार फैलाया, शायद ही भीलवाड़ा जिले के इतिहास में किसी ने ऐसा किया होगा. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी होता है उसको वही जगह अच्छी लगती है. अब वो बहुत ही सही जगह पहुंच गई है. खुद भी भ्रष्ट हैं और कांग्रेस पार्टी भी भ्रष्ट है. यानी चोर-चोर मौसेरे भाई. पी. चिदंबरम का अरबों खरबों का घोटाला निकला है. यहां तक की मनमोहन सिंह के बारे में भी लोगों को शंका है. ललिता ने असंवैधानिक कार्य करने का आरोप लगाया, जबकि ललिता समदानी खुद ही दुनिया भर के पैसे लेकर असंवैधानिक कार्य करती थी.

ललिता समदानी पर भातपा नेताओं का पलटवार

वहीं भीलवाड़ा से भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ललिता समदानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को 13 महीने पहले ही निष्कासित कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी की सभापति कांग्रेस में नहीं, बल्कि एक भ्रष्ट सभापति कांग्रेस में गई है. भारतीय जनता पार्टी ने कभी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया है और ना करेगी. कांग्रेस जो की स्वयं भ्रष्ट पार्टी है. उसके सारे नेता आज जेल में या बेल पर हैं. अभी भी ललिता समदानी से मैं उम्मीद करता हूं कि शेष बचे समय में शहर का विकास करवाएं, नहीं तो कर्मदण्ड तो सबको भुगतने पड़ते हैं.

पढ़ें: एसपी के आदेश पर चिड़ावा में चला सघन चेकिंग अभियान, 102 वाहनों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी भाजपा से निर्वाचित हुई थी. जिसके बाद नगर परिषद की सभापति समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. 13 माह पूर्व भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया. जिसके बाद हाल ही में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

Intro:भीलवाड़ा- हाल ही में भाजपा से निष्कासित भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेश पार्टी का हाथ थाम लिया। हाथ थामने के बाद नगर परिषद की सभापति ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे को असंवैधानिक काम करने पर मजबूर किया ।जिसको लेकर मैंने कांग्रेस का हाथ थामा है और मरते दम तक कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की रीति नीति के अनुसार काम करूंगी । ललिता समदानी के बयान पर भाजपा के राजनेताओं ने पलटवार किया।Body: भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी भाजपा से निर्वाचित हुई थी लेकिन नगर परिषद की सभापति समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोप के कारण 13 माह पूर्व भाजपा से निष्कासित कर दिया। लेकिन हाल ही में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया । वहीं भीलवाड़ा नगर परिषद सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान ईटीवी भारत पर नगर परिषद की सभापति ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राजनेता हमारे को ऐसा असंवैधानिक काम करने को मजबूर करते थे। इसीलिए मैंने इस पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

जिसको लेकर भीलवाड़ा भाजपा के राजनेताओं ने पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि ललिता समदानी को जिस उत्साह और उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने ललिता समदानी को नगर परिषद सभापति बनाया। जिस पर व कतई खरी नहीं उतरी ।उसने नगर परिषद में जिस तरह का भ्रष्टाचार फैलाया शायद भीलवाड़ा जिले के इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं फैलाया ।जो भ्रष्टाचारी होता है उसको वही जगह अच्छी लगती है। पार्टी में शिकायत मिली तो उनको निष्कासित किया था । अब कांग्रेस में चली गई है तो उनकी जगह वही है ।और बहुत ही सही जगह पहुंच गई है कि खुद भी भ्रष्ट है व कांग्रेस पार्टी भी भ्रष्ट । यानी चोर चोर मौसेरे भाई मिल गए हैं। आप जान रहे हो कि कांग्रेस में जिनकी छवि बेदाग बताई जा रही है ऐसे पी चिदंबरम के अरबों खरबों का घोटाला उनका भी निकला है । कांग्रेस में तो एक भी नहीं बच रहा है । यहां तक की मनमोहन सिंह के बारे में भी लोगों को शंका है ।ललिता समदानी पहले गलत जगह थी अब वह सही जगह पहुंच गई है । अब भ्रष्टाचार के लिए उन्होंने सारी हदें पार कर दी थी उन्होंने ऐसा असंवैधानिक कार्य करने का आरोप लगाया जबकि ललिता समदानी खुद ने ही दुनिया भर के पैसे लेकर असंवैधानिक काम किए हमारी एक भी नहीं सुनी थी।

बाईट- कालुलाल गुर्जर
पूर्व मंत्री भाजपा

वही भीलवाड़ा से भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ललिता समदानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को 13 महीने पहले ही निष्कासित कर दिया था। अब भारतीय जनता पार्टी की सभापति कांग्रेसमें नहीं गई है एक भ्रष्ट सभापति कांग्रेसमें गई है। जो भ्रष्ट पार्टी में गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भ्रष्टाचार कभी सहन नहीं किया ना करेगी । जिस तरह का शहर में अन्याय किया जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने उनको निकाला है। कांग्रेश जो की स्वयं ऐसे संस्कार की पार्टी है भ्रष्ट पार्टी है सारे नेता आज जेल में या बेल पर है ।ऐसी पार्टी में जाने से पूरे देश में और कोई नहीं मिला इनको ललिता समदानी फ्री बैठी थी ।उनको जरूरत भी थी ।पूरे देश में कांग्रेस का जनाधार निश्चित रूप से ललिता समदानी के कांग्रेसमें जाने से बढ़ेगा ऐसा मेरा मानना ओर विश्वास है । कांग्रेश को बहुत-बहुत बधाई। कांग्रेश को मुबारकबाद इससे अच्छा आपको कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के लिए मिल भी नहीं सकता ।क्योंकि कांग्रेश से अच्छे आदमी निकल कर भाग रहे हैं ।जिस तरह राष्ट्रीय नेतृत्व ने इनको पकड़ा है निश्चित रूप से जो देश में कांग्रेसका घटता हुआ जनाधार है वह बढ़ेगा ऐसा मेरा मानना है ।

अभी भी ललिता समदानी से मैं उम्मीद करता हूं कि शेष रहे समय में शहर का विकास करवाएं नहीं तो कर्मदण्ड तो सबको भुगतने पड़ते हैं। चाहे ललिता समदानी हो चाहे पी चिदंबरम हो या मैं खुद ।

अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा नगर परिषद की भाजपा से निष्कासित सभापति कांग्रेश पार्टी ज्वाइन करने के बाद प्रदेश से गहलोत सरकार से कड़ी से कड़ी मिलने के बाद क्या भीलवाड़ा शहर में विकास करवाती है या नहीं

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

बाईट- विट्ठल शंकर अवस्थी, शहर भाजपा विधायकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.