भीलवाड़ा. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए असंवैधानिक कार्य करवाने का आरोप लगाया था. जिस पर अब भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए समदानी और कांग्रेस दोनों को भ्रष्ट बताया है. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने पलटवार करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.
बता दें कि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि ललिता समदानी को जिस उत्साह और उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद सभापति बनाया था उस पर वो खरी नहीं उतरी. उसने नगर परिषद में जिस तरह का भ्रष्टाचार फैलाया, शायद ही भीलवाड़ा जिले के इतिहास में किसी ने ऐसा किया होगा. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी होता है उसको वही जगह अच्छी लगती है. अब वो बहुत ही सही जगह पहुंच गई है. खुद भी भ्रष्ट हैं और कांग्रेस पार्टी भी भ्रष्ट है. यानी चोर-चोर मौसेरे भाई. पी. चिदंबरम का अरबों खरबों का घोटाला निकला है. यहां तक की मनमोहन सिंह के बारे में भी लोगों को शंका है. ललिता ने असंवैधानिक कार्य करने का आरोप लगाया, जबकि ललिता समदानी खुद ही दुनिया भर के पैसे लेकर असंवैधानिक कार्य करती थी.
वहीं भीलवाड़ा से भाजपा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ललिता समदानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को 13 महीने पहले ही निष्कासित कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी की सभापति कांग्रेस में नहीं, बल्कि एक भ्रष्ट सभापति कांग्रेस में गई है. भारतीय जनता पार्टी ने कभी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया है और ना करेगी. कांग्रेस जो की स्वयं भ्रष्ट पार्टी है. उसके सारे नेता आज जेल में या बेल पर हैं. अभी भी ललिता समदानी से मैं उम्मीद करता हूं कि शेष बचे समय में शहर का विकास करवाएं, नहीं तो कर्मदण्ड तो सबको भुगतने पड़ते हैं.
पढ़ें: एसपी के आदेश पर चिड़ावा में चला सघन चेकिंग अभियान, 102 वाहनों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी भाजपा से निर्वाचित हुई थी. जिसके बाद नगर परिषद की सभापति समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. 13 माह पूर्व भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया. जिसके बाद हाल ही में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.