ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बीजेपी के योगी बने उप सभापति, 6 पालिका में 5 पर BJP और 1 पर कांग्रेस का उपाध्यक्ष - Deputy Chairman Election in Bhilwara

भीलवाड़ा नगर परिषद और जिले की छह पालिका में सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव हुए. इन सात में से 6 जगह भाजपा ने परचम लहराया है. वहीं एक जगह कांग्रेस पालिका उपाध्यक्ष बना पाई है.

निकाय चुनाव 2021  भीलवाड़ा में उपसभापति चुनाव  भीलवाड़ा न्यूज  राजस्थान न्यूज  Rajasthan News  Bhilwara News  Bhilwara Municipal Council  Body elections in Bhilwara  Body Election 2021  Deputy Chairman Election in Bhilwara
भीलवाड़ा में भाजपा के योगी बने उप सभापति
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:02 AM IST

भीलवाड़ा. निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद उपसभापति सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसीन्द पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. मतदान की अगर बात करें तो भीलवाड़ा नगर परिषद में भाजपा के राम नाथ योगी और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित रेखा पूरी चुनाव मैदान में थीं.

भीलवाड़ा शहर के 70 वार्ड में से भाजपा के राम नाथ योगी को 49 मत मिले. वहीं निर्दलीय कांग्रेस समर्थित रेखा पूरी को 15 मत मिले, वह पांच मत नोटों में पाए गए और एक कांग्रेस पार्षद वोट नहीं डाल सका. ऐसे में भीलवाड़ा नगर परिषद के उपसभापति राम नाथ योगी बने. जहां रविवार को हुए सभापति के चुनाव में भाजपा के नव-निर्वाचित सभापति राकेश पाठक को 45 मत मिले थे. ऐसे में उप सभापति को सभापति से चार मत ज्यादा प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें: डिप्टी मेयर चुनाव: अजमेर नगर निगम में डिप्टी मेयर बने नीरज जैन

कहां किसने मारी बाजी...

  • आसीन्द नगर पालिका में भाजपा के विक्रम सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष बने.
  • मांडलगढ़ पालिका की बात करें तो मांडलगढ़ पालिका में कल भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष बने, लेकिन आज परिणाम कुछ उल्टा हुआ. जहां कांग्रेस के जफर टांक नगर पालिका के उपाध्यक्ष बने.
  • वहीं जहाजपुर पालिका में भाजपा के राजीव काटिया उपाध्यक्ष बने.
  • शाहपुरा पालिका में राजी देवी धाकड़ भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं.
  • गुलाबपुरा नगर पालिका में रविवार को हुए पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के सुमित कालिया नगर पालिका अध्यक्ष बने.
  • जहां सुमित कालिया को 18 मत मिले, वहीं तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के उम्मीदवार धनराज गुर्जर को 16 मत मिले थे. भाजपा के सांवरनाथ योगी नगर पालिका के उपाध्यक्ष बने और उनको अट्ठारह मत मिले, जबकि कांग्रेसी महिला उम्मीदवार को 16 मत मिले.
  • गंगापुर नगर पालिका सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आती है, जहां उपचुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में गंगापुर नगर पालिका में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था. लेकिन भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्ष बना था, जिसको कांग्रेस का समर्थन था. वहीं आज परिणाम मे उलटफेर हुए. जहां कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी के नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत बने.
  • ऐसे में भीलवाड़ा जिले के सात निकाय मे से छ निकाय पर भाजपा का कब्जा रहा है. वहीं कांग्रेस को एक जगह ही संतोष करना पड़ा है.

भीलवाड़ा में कार्यशाला आयोजित

भीलवाड़ा के मांडल पंचायत समिति सभागार में मांडल पंचायत समिति क्षेत्र के नव निर्वाचित सरपंच और क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. इस कार्यशाला में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट ने तमाम जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज के जरिए ही हरगांव के व्यक्ति को लाभ मिल सकता है. आपके द्वारा ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर सकते हैं.

इसलिए आप सभी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी धरातल पर अपने अपने पंचायत क्षेत्र में क्रियान्वित करें, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. आपकी जिम्मेदारी है कि सरकार जो नई योजना चला रही है. नई योजना का हर गरीब को लाभ मिलना चाहिए. साथ ही कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए.

भीलवाड़ा. निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद उपसभापति सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसीन्द पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. मतदान की अगर बात करें तो भीलवाड़ा नगर परिषद में भाजपा के राम नाथ योगी और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित रेखा पूरी चुनाव मैदान में थीं.

भीलवाड़ा शहर के 70 वार्ड में से भाजपा के राम नाथ योगी को 49 मत मिले. वहीं निर्दलीय कांग्रेस समर्थित रेखा पूरी को 15 मत मिले, वह पांच मत नोटों में पाए गए और एक कांग्रेस पार्षद वोट नहीं डाल सका. ऐसे में भीलवाड़ा नगर परिषद के उपसभापति राम नाथ योगी बने. जहां रविवार को हुए सभापति के चुनाव में भाजपा के नव-निर्वाचित सभापति राकेश पाठक को 45 मत मिले थे. ऐसे में उप सभापति को सभापति से चार मत ज्यादा प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें: डिप्टी मेयर चुनाव: अजमेर नगर निगम में डिप्टी मेयर बने नीरज जैन

कहां किसने मारी बाजी...

  • आसीन्द नगर पालिका में भाजपा के विक्रम सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष बने.
  • मांडलगढ़ पालिका की बात करें तो मांडलगढ़ पालिका में कल भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष बने, लेकिन आज परिणाम कुछ उल्टा हुआ. जहां कांग्रेस के जफर टांक नगर पालिका के उपाध्यक्ष बने.
  • वहीं जहाजपुर पालिका में भाजपा के राजीव काटिया उपाध्यक्ष बने.
  • शाहपुरा पालिका में राजी देवी धाकड़ भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं.
  • गुलाबपुरा नगर पालिका में रविवार को हुए पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के सुमित कालिया नगर पालिका अध्यक्ष बने.
  • जहां सुमित कालिया को 18 मत मिले, वहीं तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के उम्मीदवार धनराज गुर्जर को 16 मत मिले थे. भाजपा के सांवरनाथ योगी नगर पालिका के उपाध्यक्ष बने और उनको अट्ठारह मत मिले, जबकि कांग्रेसी महिला उम्मीदवार को 16 मत मिले.
  • गंगापुर नगर पालिका सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आती है, जहां उपचुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में गंगापुर नगर पालिका में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था. लेकिन भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्ष बना था, जिसको कांग्रेस का समर्थन था. वहीं आज परिणाम मे उलटफेर हुए. जहां कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी के नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत बने.
  • ऐसे में भीलवाड़ा जिले के सात निकाय मे से छ निकाय पर भाजपा का कब्जा रहा है. वहीं कांग्रेस को एक जगह ही संतोष करना पड़ा है.

भीलवाड़ा में कार्यशाला आयोजित

भीलवाड़ा के मांडल पंचायत समिति सभागार में मांडल पंचायत समिति क्षेत्र के नव निर्वाचित सरपंच और क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. इस कार्यशाला में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट ने तमाम जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज के जरिए ही हरगांव के व्यक्ति को लाभ मिल सकता है. आपके द्वारा ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर सकते हैं.

इसलिए आप सभी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी धरातल पर अपने अपने पंचायत क्षेत्र में क्रियान्वित करें, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. आपकी जिम्मेदारी है कि सरकार जो नई योजना चला रही है. नई योजना का हर गरीब को लाभ मिलना चाहिए. साथ ही कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.