भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. वहीं, बैठक में पंचायत राज चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई. बैठक में अनिता भदेल ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के साथ ही मंडल स्तर के चुनाव प्रभारियों को अपने क्षेत्र से सीट जिताने का आह्वान किया.
पढ़ें: अलवर में गुर्जर समाज की गतिविधियों पर प्रशासन की नजर, आज तीसरे दिन भी बंद रही इंटरनेट सेवा
बैठक में जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और जिला प्रभारी दिनेश भट्ट के साथ ही कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया. साथ ही चुनाव में जीत से बाद भाजपा का बोर्ड बनने की उम्मीद जताई.
पढ़ें: जयपुर नगर निगम हेरिटेज के BJP के विजयी प्रत्याशी आज लेंगे निर्वाचन का सर्टिफिकेट और शपथ
बैठक के बाद पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि पंचायत राज चुनाव को लेकर भीलवाड़ा के भाजपा कार्यालय में बैठक ली गई है. इसमें भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंचायती समिति में 14 अलग-अलग मेंबर बनाए हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के साथ ही हर सीट पर भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए जिम्मेदारी लेंगे. इन्हीं पदाधिकारियों से हमने उम्मीदवारों के नामों का पैनल मांगा है. हमें आशा है कि हमारे कार्यकर्ता भीलवाड़ा भारतीय जनता पार्टी को एक अच्छी जीत दिलवाकर भाजपा का बोर्ड बनाएंगे.