ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी प्रत्याशी 30 मार्च के दाखिल करेंगे नामांकन

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:27 AM IST

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया कल यानि 30 तारिख को किया जाएगा. जिसमें भाजपा, कांग्रेस के साथ ही आर.एल.पी. पार्टी के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही तीनों ही पार्टी के दिग्गज राजनेता जनसभाओ को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही आर.एल.पी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जहां मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे, साथ ही इन तीनों प्रमुख दल के प्रत्याशियों के समर्थन में उनके आला राजनेता गंगापुर कस्बे में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया

बता दें कि भाजपा की ओर से रतन लाल जाट को प्रत्याशी बनाया है, वह मंगलवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दिया कुमारी सहित भीलवाड़ा जिले के तमाम पदाधिकारी और राजनेता मौजूद रहेंगे. वहीं नामांकन दाखिल के बाद चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेगी. साथ ही उस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहेंगे.
वहीं आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट भी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान आरएलपी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी के साथ ही राजस्थान की तीनों विधायक मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: धुलंडी पर शाम 4 से 10 बजे तक की अनुमति बहु संख्यक समाज की भावनाओं से मजाक है: अरुण चतुर्वेदी

मालूम हो कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा मे उपचुनाव प्रस्तावित है जहां कांग्रेस के विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन हो गया है, इसलिए कांग्रेस ने यहां कैलाश त्रिवेदी की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही नामांकन दाखिल के बाद चुनावी जनसभाओं को लेकर तीनों पार्टी के पदाधिकारी जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही आर.एल.पी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जहां मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे, साथ ही इन तीनों प्रमुख दल के प्रत्याशियों के समर्थन में उनके आला राजनेता गंगापुर कस्बे में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया

बता दें कि भाजपा की ओर से रतन लाल जाट को प्रत्याशी बनाया है, वह मंगलवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दिया कुमारी सहित भीलवाड़ा जिले के तमाम पदाधिकारी और राजनेता मौजूद रहेंगे. वहीं नामांकन दाखिल के बाद चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेगी. साथ ही उस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहेंगे.
वहीं आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट भी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान आरएलपी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी के साथ ही राजस्थान की तीनों विधायक मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: धुलंडी पर शाम 4 से 10 बजे तक की अनुमति बहु संख्यक समाज की भावनाओं से मजाक है: अरुण चतुर्वेदी

मालूम हो कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा मे उपचुनाव प्रस्तावित है जहां कांग्रेस के विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन हो गया है, इसलिए कांग्रेस ने यहां कैलाश त्रिवेदी की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही नामांकन दाखिल के बाद चुनावी जनसभाओं को लेकर तीनों पार्टी के पदाधिकारी जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.