भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं, जहां भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, उनको जयपुर रेफर कर दिया गया है. जाट कोरोना सक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जयपुर में डॉक्टरों को निर्देश दिए कि डॉक्टर जाट को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाए.
भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट कोरोना पॉजिटिव हो गए. सहाड़ा उपचुनाव प्रभारी चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण ध्यान रखते हुए कोरोना जांच करवाने पर पॉजिटिव पाए गए, उन्हें गंगापुर से आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, जयपुर भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः सियासी संकट प्रकरण में गठित कमेटी पर पायलट बोले- जल्द होना चाहिए फैसला, देरी का कोई कारण नहीं
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रतनलाल जाट ने कहा कि सहाड़ा की जनता से चुनाव के दौरान मिला स्नेह और आशीर्वाद से वह अतिशीघ्र स्वस्थ होकर सहाड़ा की जनता के बीच आकर सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता मेरी चुनाव के समय अनुपस्थिति का एहसास नहीं होने देंगे.
रतन लाल जाट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने रतन लाल जाट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही जयपुर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जाट को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाए.