भीलवाड़ा. जिले के किसान त्योहार के दिन भी अपनी उपज को समेटने के लिए खलियान में जुटे हैं. किसानों को बदलते मौसम की चिंता सता रही है. इसी कारण किसानों ने रबी की फसल के रूप में बोई गई जौ की फसल की कटाई शुरू कर दी है.
बता दें कि जिले में शीतला सप्तमी का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में किसान अपनी उपज को समेटने के लिए खलियानों में जुटे हैं. भीलवाड़ा कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें रामपाल खटीक ने कहा कि जिले में इस बार रबी की फसल के रूप में 2 लाख 93 हजार हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हुई है. जिसमें गेहूं ,जौ, चना, तारामीरा, सरसों और जीरे की फसल शामिल है. अभी तक मौसम अनुकूल होने के कारण फसलों की स्थिति ठीक है. वहीं किसानों द्वारा बोई गई जौ की फसल परिपक्व हो चुकी है.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: हर्षोल्लास से मनाया जा रहा 254वां फूलडोल महोत्सव, 300 साल से चली आ रही परंपरा
किसान अब खलियान में जौ की फसल की कटाई में जुट गए हैं. खटीक ने कहा कि जिले में 42 हजार हेक्टेयर भूमि में जौ की फसल की बुवाई हुई है. अगर प्रकृति ने साथ दिया तो इस बार भीलवाड़ा में जौ की फसल की बंपर पैदावार हो सकती है.