भीलवाड़ा. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वेट लगाने के विरोध में पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन राजस्थान के आव्हान पर भीलवाड़ा में भी 10 अप्रैल को सभी पेट्रोल पम्प सांकेतिक बन्द रहेगें. पेट्रोल पम्प सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बन्द रहेगें. जिसके कारण शुक्रवार को पेट्रोल पम्पों पर वाहनों में पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है.
भीलवाड़ा जिले में करीब 200 पेट्रोल पम्प बन्द रहेगें. जिसके कारण करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. हालांकि मेडिकल एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को हड़ताल से मुक्त रखा गया है. यानी ऐसे वाहनों में फ्यूल भरा जा सकेगा.
भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स सोसायटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 200 पेट्रोल-डीजल पंप संचालित हैं. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 36 प्रतिशत वेट लगा के रखा है. जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के भाव आस-पास के प्रदेशों से करीब 10 रुपए ज्यादा महंगा है. ऐसे में आस-पास के प्रदेशों से पेट्रोल और डीजल की तस्करी हो रही है. इसके कारण हम 10 अप्रैल को सांकेतिक हडलात कर रहे हैं.
पेट्रोल भरवाने आयी युवती मुस्कान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल महंगा होने से हमारे घर का बजट गड़बड़ा गया है. पेट्रोल पम्प की हड़ताल से हमे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता है और हमें भी काफी परेशानी होगी यदि कहीं अर्जेन्ट जाना हो.