भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. युवक को चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई और महिलाओं ने उसके बाल काटे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद करेड़ा पुलिस ने युवक को मुक्त कराते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
करेडा थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवक का एक गांव के एक ही परिवार के कुछ लोगों ने 21 मई 2022 को बांसवाड़ा से बंधक बनाकर (Youth Held Hostage and Beaten up) अपहरण कर अपने गांव ले आए, तब से युवक को यहां पर बंधक बनाकर रखा हुआ था और उसके साथ मारपीट कर रहे थे. रविवार को युवक को वे लोग एक रिश्तेदार के घर अमरपुरा गांव लाए और यहां पर महिलाओं ने रविवार सुबह युवक के बाल काटे.
इस दौरान आरोपियों में से ही किसी ने युवक के बाल काटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद युवक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने भीम पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जिसके बाद करेड़ा पुलिस को जानकारी मिली. करेड़ा थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने वीडियो के आधार पर युवक का पता लगाया व उसे बंधक मुक्त कराकर उसका मेडिकल कराया. साथ ही इस मामले में दो महिला सहित पांच लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है.
आरोपियों ने पीड़ित युवक पर 20 मई रात में अपनी बहू के साथ ज्यादती (Five Arrested in Bhilwara Viral Video Case) करने का आरोप लगाते हुए वहां से युवक को बंधक बना लिया और 4 दिन से बंधक बनाकर मारपीट कर रहे थे. युवक के परिजनों को बुला कर सामाजिक तौर पर समझौता करना चाह रहे थे, लेकिन युवक के परिजन नहीं आए तो अमरपुरा गांव में महिलाओं ने मारपीट कर युवक के बाल काटे और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.