भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव 2020 ( Panchayati Raj Chunav 2020 ) के पहले चरण के तहत जिले की चार पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदाता कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में देखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि पहले चरण के तहत जिले की जहाजपुर, कोटडी, मांडलगढ़ व बिजोलिया पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान हो रहा है. पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. जहां सुबह से दोपहर तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. सभी जगह कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही मतदान प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. जहां मतदान केंद्र पर बिना मास्क किसी मतदाताओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. चारों पंचायत समितियों के तमाम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है.
वह बिना सेनेटाइज किए किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा, सभी जगह सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इन चारों पंचायत समितियों के 79 वार्ड और जिला परिषद के 33 वार्ड में वार्ड के सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. जहां बिजोलिया की 17 पंचायत समिति सदस्य, मांडलगढ़ की 23, कोटडी की 18 व जहाजपुर पंचायत समिति की 21 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. इन सभी जगह 628 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 46 हजार 639 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दोपहर 12 बजे तक सभी जगह 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिले के संवेदनशील मतदान केंद्र कोटडी क्षेत्र में जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एवं नकाते व पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. भाजपा विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने भी माण्डलगढ़ क्षेत्र के होडा गांव मे मतदान केन्द्र पर मतदान किया. आला राजनेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. जहां कोटडी व जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की पत्नी, मां व भाई चुनाव मैदान में है. ऐसे में खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर खुद जहाजपुर रहकर चुनाव प्रचार कर रहे थे.