भीलवाड़ा. जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को सूमंगल सेवा संस्था द्वारा 69 फीट के कपड़े के थैले का प्रदर्शन सूचना चौराह पर किया गया.
कपड़े की थैले प्रदर्शन के साथ ही सुमंगल सेवा संस्था ने लोगों को पॉलिथीन की थैलियां को काम में नहीं लेने की भी शपथ दिलाई और इसके साथ ही कपड़े की थैली आमजन में वितरण की गई. इस दौरान उन्होंने मोदी की दीर्घायु होने की कामना करते हुए प्रार्थना किया.
पढ़े: परिवार इलाज के लिए गया हुआ था जयपुर, चोरों ने मकान के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपए और जेवर लेकर फरार
सुमंगल सेवा संस्था के अध्यक्ष अमित काबरा ने कहा कि मंगलवार को हमने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमने 69 फीट कपड़े के थैले का प्रदर्शन करके आमजन को संदेश दिया है कि पॉलीथिन का प्रयोग बंद करें और भारत को पॉलिथीन मुक्त देश बनाने में समर्थन करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से जो पॉलीथिन प्रयोग को कम करने का आह्वान किया गया था. उसके तहत हम लोगों ने कपड़े के थैले का निशुल्क वितरण भी किया. वहीं अब तक हमने हजारों कपड़ों के थैले का वितरण कर दिया है.