ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नगर परिषद ने बाजार में से हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध

भीलवाड़ा नगर परिषद ने शहर में स्थित आजाद चौक से अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई की है. हालांकि कार्रवाई की दौरान बाजार में माहौल गरमा गया. लेकिन पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर आगे की कार्रवाई की.

Bhilwara Municipal Council, Bhilwara news, भीलवाड़ा नगर परिषद, भीलवाड़ा न्यूज, नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण
दुकानदारों ने किया विरोध
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:28 AM IST

भीलवाड़ा. शहर में लगातार मिल रहे अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार को भीलवाड़ा नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की. आजाद चौक में दुकानों के ऊपर से साइड बोर्ड हटाने का दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए बाजार में माहौल गरमा गया. वहीं बाद में अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों और भीमगंज थाना पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया और अतिक्रमण हटवाया गया.

दुकानदारों ने किया विरोध

नगर परिषद अतिक्रमण शाखा के कैलाश सालवी का कहना है कि क्षेत्र से लगातार मिल रही अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटवाया है. हमने तीन दिन पहले ही दुकानदारों को हिदायत दी थी. लेकिन इन्होंने नहीं हटवाया तो इन्हें हटाया जा रहा है. दुकान से बाहर निकलने होर्डिंग सोसाइट बोर्ड भी अतिक्रमण में आते हैं, इसके कारण इन्हें भी हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं अतिक्रमण के खिलाफ आगे ऐसी अन्य कार्रवाई भी जारी रहेगी. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के समर्थन में हम हैं. मगर दुकान के ऊपर लगे साइड बोर्ड हटाने का कोई तुक नहीं है. इससे कोई अतिक्रमण नहीं होता है और यह हटाने के लिए कह रहे हैं, जिसके कारण हम विरोध कर रहे हैं.

भीलवाड़ा. शहर में लगातार मिल रहे अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार को भीलवाड़ा नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की. आजाद चौक में दुकानों के ऊपर से साइड बोर्ड हटाने का दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए बाजार में माहौल गरमा गया. वहीं बाद में अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों और भीमगंज थाना पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया और अतिक्रमण हटवाया गया.

दुकानदारों ने किया विरोध

नगर परिषद अतिक्रमण शाखा के कैलाश सालवी का कहना है कि क्षेत्र से लगातार मिल रही अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटवाया है. हमने तीन दिन पहले ही दुकानदारों को हिदायत दी थी. लेकिन इन्होंने नहीं हटवाया तो इन्हें हटाया जा रहा है. दुकान से बाहर निकलने होर्डिंग सोसाइट बोर्ड भी अतिक्रमण में आते हैं, इसके कारण इन्हें भी हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं अतिक्रमण के खिलाफ आगे ऐसी अन्य कार्रवाई भी जारी रहेगी. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के समर्थन में हम हैं. मगर दुकान के ऊपर लगे साइड बोर्ड हटाने का कोई तुक नहीं है. इससे कोई अतिक्रमण नहीं होता है और यह हटाने के लिए कह रहे हैं, जिसके कारण हम विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.