भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां भी मकान की छतों पर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, वहां सावधानी सूचक के बोर्ड लगाए जाएं.
कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बैठक में एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए. जिसमें आवासीय क्षेत्रों के पास से गुजरने वाली हाईटेन्शन लाइन से आमजन को सावधान करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं. कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की बीते सप्ताह में हुई प्रगति पर चर्चा की और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किए. उन्होंने नगर विकास न्यास, नगर परिषद, जलदाय विभाग, जिला परिषद, कृषि व उद्यानिकी, रसद, उद्योग, श्रम, बिजली सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की और शिकायतों के निस्तारण पर जोर देने को कहा.
यह भी पढ़ें. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने काटे अब तक 19 हजार चालानः पुलिस अधीक्षक
साथ ही जिला कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने आरएसएलडीसी, श्रम और उद्योग विभाग को समन्वित प्रयास करते हुए रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा. आवश्यक प्रशिक्षण के लिए स्थानीय उद्योगों और आरएसएलडीसी के बीच एमओयू की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए.