ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जर्जर इमारतों की समय रहते ले सुध: जिला कलेक्टर

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:07 PM IST

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर में तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जो जर्जर भवन है उनकी रिपोर्ट बनाकर तुरंत पेश करें जिससे उन जर्जर भवनों का निस्तारण कर सकें.

Meeting in Bhilwara Collectorate,  Bhilwara Collector’s Order
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने बैठक ली

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. जहां कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा शहर में स्थित पुरानी जर्जर इमारतों पर समय रहते ध्यान देकर उचित समाधान करने का नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को निर्देश दिए.

जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचने के लिए शहर में स्थित जर्जर हो चुके पुराने भवनों का सर्वे करवा कर समय रहते आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही मौसम में बदलाव को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मौसमी बीमारियां पनप नहीं पाए. वही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को बैंक से लोन दिलाने के निर्देश.

पढ़ें- 6 वर्षीय नन्हे बालक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 2100 रुपए, फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से की कमाई

शहर में पेयजल पाइपलाइन टूटने की शिकायतों पर चिंता जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को संयुक्त जांच कर यथास्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की निस्तारण का सत्यापन करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिकारी न्यूनतम 5-5 ऐसे प्रकरणों की जांच करें जिनके निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट हों. अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं फोन पर बात करते हुए असंतुष्टि के कारण पता करते हुए निस्तारण का सत्यापन करें.

जिला कलेक्टर ने अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की. बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित लक्ष्य समय पर अर्जित करने को कहा. विशेषकर आवास के लक्ष्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. जहां कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा शहर में स्थित पुरानी जर्जर इमारतों पर समय रहते ध्यान देकर उचित समाधान करने का नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को निर्देश दिए.

जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचने के लिए शहर में स्थित जर्जर हो चुके पुराने भवनों का सर्वे करवा कर समय रहते आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही मौसम में बदलाव को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मौसमी बीमारियां पनप नहीं पाए. वही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को बैंक से लोन दिलाने के निर्देश.

पढ़ें- 6 वर्षीय नन्हे बालक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 2100 रुपए, फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से की कमाई

शहर में पेयजल पाइपलाइन टूटने की शिकायतों पर चिंता जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को संयुक्त जांच कर यथास्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की निस्तारण का सत्यापन करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिकारी न्यूनतम 5-5 ऐसे प्रकरणों की जांच करें जिनके निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट हों. अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं फोन पर बात करते हुए असंतुष्टि के कारण पता करते हुए निस्तारण का सत्यापन करें.

जिला कलेक्टर ने अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की. बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित लक्ष्य समय पर अर्जित करने को कहा. विशेषकर आवास के लक्ष्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.